अवैध संबंधों में बाधक बनने पर प्रेमी संग मिलकर किया पति का कत्ल - Tarun Mitra Hindi | DailyHunt

होम अवैध संबंधों में बाधक बनने पर प्रेमी संग मिलकर किया पति का कत्ल

मेरठ। हस्तिनापुर में किसान शील चंद की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया गया है। हत्या की वारदात को किसान शील चंद की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया। अवैध संबंधों में बाधक बनने पर वारदात को दिया गया अंजाम। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी उसके प्रेमी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
मेरठ में हस्तिनापुर निवासी शीलचंद (42) की 13 जून सुबह चार बजे पशुओं का चारा लेने जंगल पर गया था लेकिन लौटा नहीं। परिजनों ने उसकी तलाश की, उसका शव बूढ़ी गंगा नदी के पास जंगल में मिला। शीलचंद के भाई श्याम सिंह का आरोप है कि अनाज मंडी निवासी व्यक्ति से शीलचंद की रंजिश चल रही थी, जिसने शीलचंद की हत्या की है। श्याम सिंह ने सोनू और इकराम निवासी सैफपुर, अलीरजा निवासी नंगला चांद और धीर सिंह के पुत्र हनी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ये हुआ सनसनीखेज खुलासा
पुलिस की छानबीन में पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट गलत मिली। पुलिस ने जांच की तो निकलकर आया कि मृतक शीलचंद की पत्नी कविता के पाली गांव निवासी प्रदीप के साथ अवैध संबंध हैं। कुछ दिन पहले कविता ने गैंगरेप का आरोप लगाकर सोनू और इकराम से 6 लाख की वसूली भी की थी। इसी रकम से प्रदीप ने एक सफारी भी खरीदी थी। प्रदीप और कविता दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन उनके इन संबंधों में शीलचंद बाधक था।
प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर कविता और प्रदीप ने शीलचंद की हत्या की साजिश रची। प्रदीप ने अपने 4 साथियों के साथ शीलचंद की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में कविता और उसके प्रेमी प्रदीप समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। एसएसपी राजेश पाण्डेय ने इस घटना के सही खुलासे पर पुलिस की टीम को 10 हजार के इनाम की घोषणा की है।

Dailyhunt
Measure
Measure