अवैध संबंधों में बाधक बना पति, तो पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया
अवैध संबंधों में बाधक बना पति, तो पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया
शादी को हो चुके थे 20 साल। तीन साल पहले शुरू हुआ प्रेम प्रसंग, पति ने किया विरोध तो गला दबाकर मार दिया।
मथुरा। जिले के थाना यमुनापार इलाके के ढहरुआ गांव में अवैध संबधों में आड़े आने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को ही रास्ते से हटा दिया। पुलिस ने जब मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो वह गुमराह करने लगी, कड़ाई से पूछने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रेमी अभी फरार है।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक थाना जमुनापार के ढहरुआ गांव की रहने वाली मीना की शादी करीब 20 साल पहले बरसाना के रहने वाले पप्पू के साथ हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन करीब तीन साल पहले पति-पत्नी के संबंधों में खटास आ गई। कारण था महिला का दूसरे शख्स मुरारी की ओर झुकाव। इसके बाद मीना अपने मायके में आ गई। बाद में उसका पति पप्पू भी यहीं आ गया और पति-पत्नी किराए के मकान में रहने लगे।
मुरारी और अपनी पत्नी मीना के बीच बढ़ती नजदीकियों की जानकारी होने पर पप्पू इसका विरोध करने लगा। मीना को उसका विरोध अच्छा नहीं लगता था। इसे लेकर दोनों के बीच तनाव और बढ़ गया। इसके बाद मीना ने प्रेमी मुरारी के साथ मिलकर पति पप्पू को रास्ते से हटाने की ठान ली। 31 दिसंबर की रात पप्पू शराब पीकर आया, तभी दोनों ने मिलकर उसकी रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। अगले दिन सोमवार को घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पत्नी ने इसे सुसाइड बता दिया। पुलिस ने गहराई से छानबीन की तो जो तथ्य सामने आए, उससे पप्पू की हत्या का शक उसकी पत्नी पर गया। पुलिस ने मीना को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करने लगी लेकिन कड़ाई करने पर उसने सारी सच्चाई बयां कर दी और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
फरार प्रेमी के लिए दबिश
घटना के सम्बन्ध में एसपी सिटी श्रवण कुमार ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त रस्सी के टुकड़े को भी उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। घटना के बाद से हत्या में शामिल महिला का प्रेमी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।