अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने देवर की मदद से कराई पति की हत्या

अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने देवर की मदद से कराई पति की हत्या

भास्कर न्यूज| मदनगंज-किशनगढ़ टिकावड़ा गांव में मकान के चौक में सो रहे युवक की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने...

Dainik Bhaskar

Oct 12, 2018, 05:05 AM IST
भास्कर न्यूज| मदनगंज-किशनगढ़

टिकावड़ा गांव में मकान के चौक में सो रहे युवक की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मृतक की प|ी व छोटे भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। मृतक की दूसरी प|ी और देवर ने अपने अवैध संबंधों को छिपाने के लिए सुपारी देकर दो युवकों से शैतान जाट की हत्या कराई और मोबाइल बंद कर खुद फरार हो गए।

किशनगढ़ सिटी थाना पुलिस के अनुसार टिकावड़ा गांव में अपने मकान के चौक में सो रहे युवक शैतान जाट की गत सात अक्टूबर की रात किसी ने सिर पर वार कर हत्या कर दी थी। मृतक का पिता खेत पर सोने गया था। उसका भाई, मां व दादी मकान में ही सो रहे थे लेकिन किसी को पता नहीं चला। मृतक की प|ी पीहर गई थी। सुबह जब पिता खेत से लौटा तो देरतक तक सो रहे शैतान की चादर हटाकर देखी तो रक्तरंजित लाश मिली। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी, पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह के निर्देशन में किशनगढ़ थाना प्रभारी बंशीलाल पांडर व साइबर सेल प्रभारी जगमाल दाहिमा के नेतृत्व में टीम का गठन कर हत्याकांड को शीघ्र खोलने के निर्देश दिए। पुलिस ने गहनता से जांच के बाद हत्या के आरोप में राहुल हरिजन, सुनील हरिजन, मृतक शैतान के भाई हंसराज जाट तथा मृतक की प|ी सीता को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि मृतक शैतान जाट की प|ी व देवर हंसराज में अवैध संबंध था। जिसे छिपाने के लिए प|ी ने हंसराज को शैतान को रास्ते से हटाने के लिए हत्या करने के लिए कहा। इस पर हंसराज ने शैतान की हत्या के लिए गांव में ही रहने वाले राहुल हरिजन से संपर्क कर एक लाख रुपए की सुपारी देना तय किया। योजना के अनुसार 7 अक्टूबर रविवार को राहुल व सुनील टेम्पो से किशनगढ़ से टिकावड़ा मोड़ स्थित फौजी ढ़ाबे पर पहुंचे। वहां हंसराज अपनी बाइक पर बैठाकर दोनाें को मकान से कुछ दूरी पर सुनसान चबूतरे पर ले गया। वहां दोनों को शराब पिलाई और खाना खिलाया। देर रात मौका देखकर दोनों से शैतान की हत्या करवा दी।

आरोपी प|ी।

मदनगंज-किशनगढ़. किशनगढ़ थाना पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी।

दोनों भाइयों की टूटी थी शादी, दूसरी शादी बनी जानलेवा

शैतान की हत्या के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो सामने आया कि शैतान की दूसरी शादी है। शैतान के साथ उसके दोनों भाईयों की शादी टूटी थी। दूसरी शादी को महज 6 महीने हुए थे। तभी देवर भाभी में अवैध संबंध बन गए। हत्या के वक्त उसकी प|ी पीहर गई हुई थी। हत्या के बाद से शैतान का छोटा भाई हंसराज बार-बार अपना फोन स्वीच आॅफ करता रहा। पुलिस से बचता रहा। पुलिस परिवार के लोगों से बयान ले रही थी। मृतक की प|ी व देवर के बयानों में हर बार विरोधाभास आ रहा था। तकनीकी सहायता भी ली गई। आखिर पुलिस ने सबसे पहले राहुल व सुनील हरिजन को दबोचा। दोनों ने हत्याकांड कबूल लिया आैर हंसराज के इशारे पर हत्या करना कबूला। आरोपियों को हंसराज ने एडवांस 25 हजार रुपए दिए। बाकी की राशि काम होने के बाद देना तय हुआ। उससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।

छोटे भाई ने दिया हत्यारों को दिया औजार

आधी रात को शैतान व उसके परिवार के लोग सोने चले गए तो हंसराज ने जिस कमरे में उसकी मां सो रही थी उस कमरे के बाहर से कुंदा लगा दिया और राहुल को फोन कर बुला लिया और मकान में ही रखी संबल निकालकर राहुल व सुनील को दी। हंसराज ने शैतान की बाइक की चाबी भी हत्यारों को दे दी और खुद अपने कमरे में चला गया। उसने दाेनों से उसके कमरे को भी बाहर से भी कुंदा लगाने के लिए कहा ताकि किसी को शक न हो। सुनील व राहुल ने सो रहे शैतान के सिर पर संबल से हमला कर हत्या कर दी और शैतान की बाइक लेकर फरार हो गए ताकि लूट प्रतीत हो।
Measure
Measure