अवैध संबंध में रोड़ा बने पति की हत्या- Amarujala
28/01/2019
अवैध संबंध में रोड़ा बने पति की हत्या- Amarujala
अवैध संबंध में रोड़ा बने पति की हत्या
ब्यूरो/अमर उजाला, हरिद्वार (धनौरी)
रिश्ते की चाची के साथ अवैध संबंधों में बाधा बन रहे चाचा की भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी भी इस साजिश में शामिल थी और उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हत्या में शामिल रहे दोस्त ने पुलिस की पूछताछ में पूरी कहानी बयां कर दी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गन्ने के खेत से शव बरामद कर लिया। जबकि, मृतक की पत्नी और भतीजा फरार चल रहे हैं। तीनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
रविवार देर शाम ढालूवाला मजबता निवासी रीना ने सिडकुल थाने में अपने पति देवेंद्र उर्फ टीटू (40) पुत्र जागेंद्र सिंह की गुमशुदगी दर्ज कराई। उसने बताया कि पति पेशे से लोडर चालक है और 25 जनवरी को देहरादून से किसी कंपनी का सामान लेकर बहादराबाद आया था। फिर वह अपने गांव ढालूवाला मजबता चला गया। तब से उसका कुछ अतापता नहीं है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। संदेह के घेरे में आए देेवेंद्र के परिचित रवि पुत्र सुरेश निवासी ढालूवाला मजबता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सोमवार को पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रवि ने हकीकत उगल दी। पूछताछ में उसने कबूला कि 25 जनवरी को उसने और गांव के ही दोस्त एवं देवेंद्र के रिश्ते के भतीजे प्रीता उर्फ मंजीत ने उसे गांव बुलाया था। यहां तीनों ने एकसाथ बैठकर शराब पी।
शराब पीने के बाद दोनों ने मिलकर देवेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी और शव गन्ने के खेत में फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गन्ने के खेत से शव बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष देवराज सिंह ने बताया कि आरोपी मंजीत के अपने रिश्ते के चाचा देवेंद्र की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी मिलने पर देवेंद्र अपनी पत्नी पर निगाह रखने लगा था, जिसके चलते उसकी हत्या की गई। फिलहाल देवेंद्र अपनी पत्नी रीना के साथ देहरादून के लक्ष्मण चौक के पास रह रहा था। देवेंद्र की पत्नी एवं प्रेमी रविवार से ही फरार चल रहे हैं। दोनों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने रीना, प्रीता उर्फ मंजीत और उसके दोस्त रवि के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
रिश्ते की चाची के साथ अवैध संबंधों में बाधा बन रहे चाचा की भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी भी इस साजिश में शामिल थी और उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हत्या में शामिल रहे दोस्त ने पुलिस की पूछताछ में पूरी कहानी बयां कर दी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गन्ने के खेत से शव बरामद कर लिया। जबकि, मृतक की पत्नी और भतीजा फरार चल रहे हैं। तीनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
रविवार देर शाम ढालूवाला मजबता निवासी रीना ने सिडकुल थाने में अपने पति देवेंद्र उर्फ टीटू (40) पुत्र जागेंद्र सिंह की गुमशुदगी दर्ज कराई। उसने बताया कि पति पेशे से लोडर चालक है और 25 जनवरी को देहरादून से किसी कंपनी का सामान लेकर बहादराबाद आया था। फिर वह अपने गांव ढालूवाला मजबता चला गया। तब से उसका कुछ अतापता नहीं है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। संदेह के घेरे में आए देेवेंद्र के परिचित रवि पुत्र सुरेश निवासी ढालूवाला मजबता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सोमवार को पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रवि ने हकीकत उगल दी। पूछताछ में उसने कबूला कि 25 जनवरी को उसने और गांव के ही दोस्त एवं देवेंद्र के रिश्ते के भतीजे प्रीता उर्फ मंजीत ने उसे गांव बुलाया था। यहां तीनों ने एकसाथ बैठकर शराब पी।
शराब पीने के बाद दोनों ने मिलकर देवेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी और शव गन्ने के खेत में फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गन्ने के खेत से शव बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष देवराज सिंह ने बताया कि आरोपी मंजीत के अपने रिश्ते के चाचा देवेंद्र की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी मिलने पर देवेंद्र अपनी पत्नी पर निगाह रखने लगा था, जिसके चलते उसकी हत्या की गई। फिलहाल देवेंद्र अपनी पत्नी रीना के साथ देहरादून के लक्ष्मण चौक के पास रह रहा था। देवेंद्र की पत्नी एवं प्रेमी रविवार से ही फरार चल रहे हैं। दोनों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने रीना, प्रीता उर्फ मंजीत और उसके दोस्त रवि के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
ब्यूरो/अमर उजाला, हरिद्वार (धनौरी)
रविवार देर शाम ढालूवाला मजबता निवासी रीना ने सिडकुल थाने में अपने पति देवेंद्र उर्फ टीटू (40) पुत्र जागेंद्र सिंह की गुमशुदगी दर्ज कराई। उसने बताया कि पति पेशे से लोडर चालक है और 25 जनवरी को देहरादून से किसी कंपनी का सामान लेकर बहादराबाद आया था। फिर वह अपने गांव ढालूवाला मजबता चला गया। तब से उसका कुछ अतापता नहीं है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। संदेह के घेरे में आए देेवेंद्र के परिचित रवि पुत्र सुरेश निवासी ढालूवाला मजबता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सोमवार को पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रवि ने हकीकत उगल दी। पूछताछ में उसने कबूला कि 25 जनवरी को उसने और गांव के ही दोस्त एवं देवेंद्र के रिश्ते के भतीजे प्रीता उर्फ मंजीत ने उसे गांव बुलाया था। यहां तीनों ने एकसाथ बैठकर शराब पी।
शराब पीने के बाद दोनों ने मिलकर देवेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी और शव गन्ने के खेत में फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गन्ने के खेत से शव बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष देवराज सिंह ने बताया कि आरोपी मंजीत के अपने रिश्ते के चाचा देवेंद्र की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी मिलने पर देवेंद्र अपनी पत्नी पर निगाह रखने लगा था, जिसके चलते उसकी हत्या की गई। फिलहाल देवेंद्र अपनी पत्नी रीना के साथ देहरादून के लक्ष्मण चौक के पास रह रहा था। देवेंद्र की पत्नी एवं प्रेमी रविवार से ही फरार चल रहे हैं। दोनों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने रीना, प्रीता उर्फ मंजीत और उसके दोस्त रवि के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
रिश्ते की चाची के साथ अवैध संबंधों में बाधा बन रहे चाचा की भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी भी इस साजिश में शामिल थी और उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हत्या में शामिल रहे दोस्त ने पुलिस की पूछताछ में पूरी कहानी बयां कर दी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गन्ने के खेत से शव बरामद कर लिया। जबकि, मृतक की पत्नी और भतीजा फरार चल रहे हैं। तीनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।रविवार देर शाम ढालूवाला मजबता निवासी रीना ने सिडकुल थाने में अपने पति देवेंद्र उर्फ टीटू (40) पुत्र जागेंद्र सिंह की गुमशुदगी दर्ज कराई। उसने बताया कि पति पेशे से लोडर चालक है और 25 जनवरी को देहरादून से किसी कंपनी का सामान लेकर बहादराबाद आया था। फिर वह अपने गांव ढालूवाला मजबता चला गया। तब से उसका कुछ अतापता नहीं है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। संदेह के घेरे में आए देेवेंद्र के परिचित रवि पुत्र सुरेश निवासी ढालूवाला मजबता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सोमवार को पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रवि ने हकीकत उगल दी। पूछताछ में उसने कबूला कि 25 जनवरी को उसने और गांव के ही दोस्त एवं देवेंद्र के रिश्ते के भतीजे प्रीता उर्फ मंजीत ने उसे गांव बुलाया था। यहां तीनों ने एकसाथ बैठकर शराब पी।
शराब पीने के बाद दोनों ने मिलकर देवेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी और शव गन्ने के खेत में फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गन्ने के खेत से शव बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष देवराज सिंह ने बताया कि आरोपी मंजीत के अपने रिश्ते के चाचा देवेंद्र की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी मिलने पर देवेंद्र अपनी पत्नी पर निगाह रखने लगा था, जिसके चलते उसकी हत्या की गई। फिलहाल देवेंद्र अपनी पत्नी रीना के साथ देहरादून के लक्ष्मण चौक के पास रह रहा था। देवेंद्र की पत्नी एवं प्रेमी रविवार से ही फरार चल रहे हैं। दोनों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने रीना, प्रीता उर्फ मंजीत और उसके दोस्त रवि के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
Measure
Measure