अवैध संबंध में बाधा बने पति को करंट लगा मारा, पत्नी प्रेमी समेत 4 पकड़े
अवैध संबंध में बाधा बने पति को करंट लगा मारा, पत्नी प्रेमी समेत 4 पकड़े
भास्कर संवाददाता | नौगांवा/अलवर पुलिसने नौगांवा थाना क्षेत्र के गांव खरखड़ी में 3 माह पहले एक खेत में बिजली...
Dainik Bhaskar
Nov 04, 2017, 02:05 AM ISTपुलिसने नौगांवा थाना क्षेत्र के गांव खरखड़ी में 3 माह पहले एक खेत में बिजली स्टार्टर के पास संदिग्ध हालत में मृत मिले मुकेश जांगिड़ की हत्या का शुक्रवार को पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक मुकेश की प|ी उर्मिला उर्फ मुन्नी जांगिड़ उसके प्रेमी सुरेश उर्फ सोनू पुत्र रूप चंद जांगिड़, आसम उर्फ पूठी पुत्र रूस्तम खान मुबारिक पुत्र साबू खान निवासी खरखड़ी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि यह घटना भी प्रेम-प्रसंग में 3 अक्टूबर को शिवाजी पार्क में हुई 5 जनों की जघन्य हत्या से मिलती जुलती है।
प्रशिक्षु आईपीएस एवं सीओ अनिल बेनीवाल ने बताया कि खरखड़ी के रहने वाले सीता राम पुत्र धर्मचंद जांगिड़ ने 7 अगस्त 2017 को नौगांवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बिजली के करंट लगने से उसके भाई मुकेश की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। मगर, सीताराम ने 6 अक्टूबर को न्यायालय के जरिए इस्तगासा दर्ज कराया कि 6 अगस्त रात करीब 11.30 बजे उसके भाई मुकेश को उसकी प|ी उर्मिला उर्फ मुन्नी, सुरेश जांगिड़, मुबारिक आसम उर्फ पूठी खान ने मुकेश को बिजली का करंट लगाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी तथा साक्ष्य छिपाने के लिए मुकेश के शव को गांव के आसम पुत्र अब्दुल गफूर खान के खेत में लगे बिजली स्टार्टर के पास डाल कर फरार हो गए। पुलिस ने मृतक की प|ी उर्मिला उसके प्रेमी सुरेश उर्फ सोनू, मुबारिक आसम उर्फ पूठी से मुकेश की हत्या के संबंध में गहनता से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने मुकेश की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया।
सीओ बेनीवाल ने बताया कि आरोपी सुरेश उर्फ सोनू के उर्मिला से अवैध संबंध थे। घटना के दो माह पहले उर्मिला के जेठ सीताराम अन्य ग्रामीणों ने मुकेश को उसकी प|ी उर्मिला सुरेश के अवैध रिश्तों के संबंध में बताया था। इसी बात को लेकर मुकेश ने प|ी उर्मिला के साथ मारपीट कर दी। जबकि मुकेश पेशे से ड्राइवर था। इसके चलते वह कई महिनों तक घर से बाहर गाड़ी पर बाहर रहता था। मगर, जब मुकेश घर आता तो अक्सर उसका प|ी से झगड़ा होता। इसी बीच उर्मिला ने अपने प्रेमी सुरेश उर्फ सोनू के साथ मिलकर उनके प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बन रहे पति मुकेश को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। साथ ही सुरेश ने गांव के मुबारिक आसम उर्फ पूठी को 2 लाख रुपए का लालच देकर मुकेश की हत्या करने के लिए राजी कर लिया।
योजना के अनुसार, आरोपी आसम उर्फ पूठी, मुबारिक नंदराम उर्फ बल्ला 6 अगस्त शाम करीब 7 बजे मुकेश के घर पहुंचे। यहां चारों एक साथ बैठकर शराब पी तथा रात करीब 8.30 बजे आसम , मुबारिक नंदराम उर्फ बल्ला अपने-अपने घर चले गए। इसके बाद उर्मिला उर्फ मुन्नी ने पति मुकेश को शराब के नशे में पानी में नींद की गोलियां डाल कर पिला दी और उसे घर के बाहर चौक में चारपाई पर सुला दिया। इससे वह बेसुध हो गया। जबकि रात करीब 11 बजे आसम मुबारिक दुबारा मुकेश के घर पहुंचे। इस दौरान उर्मिला ने आरोपी मुबारिक को घर के अंदर रखी केबिल (तार) दिया और मुबारिक ने तार से मुकेश के हाथ बांध दिए तथा उर्मिला ने अपनी लूगड़ी से पति के पैर बांध दिए। साथ ही घर के अंदर ही मुबारिक ने केबिल को घर की बिजली सप्लाई से जोड़ कर मुकेश को बिजली का करंट लगा दिया। इससे उसकी मौत को गई। जबकि दूसरा आरोपी आसम उर्फ पूठी घर के बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। इसके बाद तीनों ने मुकेश के शव को घर से उठाकर आसम पुत्र अब्दुल गफूर के खान के खेत में पेड़ के नीचे लगे बिजली के स्टार्टर के पास फेंक दिया और तीनों आरोपी अपने-अपने घर जाकर सो गए।
अलवर. पुलिस की गिरफ्त में पति की हत्या आरोपी प|ी, उसका प्रेमी सहित दो अन्य आरोपी।
उर्मिला का प्रेमी सुरेश रिश्ते में लगता है देवर
थानाधिकारीसचिन शर्मा ने बताया कि उर्मिला का प्रेमी रिश्ते में उसका देवर लगता है। जबकि उर्मिला के 2 बेटी एक बेटा है। सुरेश के दो बच्चे है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
Measure
Measure