अवैध सम्बन्ध के चलते मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 9 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट!– News18 हिंदी
08/05/2019
https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/pilibhit-mother-killed-9-year-old-son-due-to-illicit-relations-in-pilibhit-nodsps-1966768.html
https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/pilibhit-mother-killed-9-year-old-son-due-to-illicit-relations-in-pilibhit-nodsps-1966768.html
अवैध सम्बन्ध के चलते मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 9 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट!
घटना को लेकर पीलीभीत के एसपी मनोज कुमार ने बताया कि बुजुर्ग ने तहरीर देकर अपनी बहू पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
मृतक सोनू
News18 Uttar Pradesh
Updated: May 8, 2019, 7:36 AM IST
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना इलाके में अवैध सम्बन्ध के चलते एक मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 9 वर्षीय बेटे को मौत के घाट उतार दिया. मृतक बच्चे का नाम सोनू बताया गया है. सोनू का शव तालाब में पड़ा मिला. मामले में मृतक सोनू के दादा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मिली जानकारी के मुताबिक, घटना पीलीभीत के पूरनपुर इलाके के महादिया गांव की है. यहां रहने वाले एक बुजुर्ग ने अपने बहू और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोप है कि आरोपी बहु राजेश्वरी देवी और उसके हत्यारोपी जीजा महेश कुमार ने मिलकर उनके पौत्र सोनू को पहले पीटा और उसकी तालाब में डूबाकर हत्या कर दी. सोनू का शव तालाब में मिला है.
बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे श्याम बिहारी की तीन वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी. श्याम बिहारी के तीन बच्चे भी थे. मगर उसके बेटे की मौत के बाद उसकी आरोपी बहू राजेश्वरी देवी के उसके जीजा महेश कुमार से अवैध सम्बन्ध स्थापित हो गए. बुजुर्ग ने बताया कि है कि उसका 9 वर्षीय पौत्र बहू और उसके प्रेमी के अवैध सम्बन्ध में बाधा उत्पन्न करता था. जिसके चलते आरोपी राजेश्वरी देवी अपने बेटे सोनू को जनपद के सुनगढ़ी थाना इलाके के भिखारीपुर ले गई. वहीं आरोपी महेश कुमार भी पहुंचा हुआ था. वहीं दोनों ने सोनू की हत्या कर दी.
घटना को लेकर पीलीभीत के एसपी मनोज कुमार ने बताया कि बुजुर्ग ने तहरीर देकर अपनी बहू पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस घटना का सच्चाई सबके सामने होगी.
(रिपोर्ट- अर्ज देव सिंह)
ये भी पढ़ें-
'आप' की आतिशी के चुनाव प्रचार में बॉलीवुड का तड़का, स्वरा भास्कर ने मांगे वोट
राजीव गांधी पर PM मोदी की टिप्पणी से नाराज युवक ने खून से लिखी चिट्ठी
लोकसभा चुनाव: EVM को लेकर बसपा प्रत्याशी को सताया ये डर, मैदान में लगाया तम्बू
CM योगी का कांग्रेस पर हमला, कहा- शहजादा फेल हुआ तो वो शहजादी को ले आए
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स
Measure
Measure