Angry young man commits suicide by hanging himself - घरेलू कलह से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


02/05/2020
https://www.patrika.com/bijnor-news/young-man-suicide-due-domestic-strife-in-bijnor-5980183/

घरेलू कलह से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

घरेलू कलह से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शादीशुदा युवक के मोहल्ले की ही निवासी दूसरी युवती से प्रेम संबंध थे। इसको लेकर परिवार में तनाव बना था। परिजनों के विरोध जताने पर युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

शहर के एक मोहल्ला निवासी शादीशुदा युवक के मोहल्ले की ही निवासी युवती के साथ प्रेम संबंध थे। जानकारी युवक के परिजनों व पत्नी को हुई तो उन्होंने उसे समझाने का प्रयास किया। बावजूद इसके वह प्रेमिका युवती के साथ शादी करने की जिद पर अड़ा रहा। परिवार वालों ने विरोध जताया तो घर में कलह होने लगी। इसी से क्षुब्ध युवक ने शुक्रवार रात घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह परिजनों ने युवक को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो होश उड़ गए। पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी। पुलिस टीम को तिगरी भेजा गया था। परिजनों ने वहां अंतिम संस्कार नहीं किया। कहीं गुपचुप अंतिम संस्कार किया गया है। तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।