Alwar News In Hindi : Woman kills village development officer; Both had an illicit relationship, also had drunk | महिला ने की ग्राम विकास अधिकारी की हत्या; दोनों में अवैध संबंध थे, साथ में शराब भी पी - Dainik Bhaskar
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/news/woman-kills-village-development-officer-both-had-an-illicit-relationship-also-had-drunk-127107033.html
अलवर / महिला ने की ग्राम विकास अधिकारी की हत्या; दोनों में अवैध संबंध थे, साथ में शराब भी पी
- पुलिस को हत्या की जानकारी खुद महिला ने ही फोन पर दी
- मृतक और आरोपी महिला के घर में 150 मीटर की दूरी है
दैनिक भास्कर
Apr 05, 2020, 02:01 AM ISTअलवर. एक मकान में शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे ग्राम विकास अधिकारी राकेश मोहन भारद्वाज की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस की जांच में सामने आया है कि जिस मकान में हत्या हुई, उसकी मालकिन मिथलेश से भारद्वाज के अवैध संबंध थे। हत्या से पहले भारद्वाज और इस महिला ने साथ बैठकर शराब पी और बाद में मिथलेश ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस काे भी शव पड़ा हाेने की सूचना खुद मिथलेश ने ही दी।
मृतक राकेश मोहन तिजारा में ग्राम विकास अधिकारी के पद कार्यरत थे। उनके और आराेपी महिला के मकान के बीच करीब 150 मीटर की दूरी है। थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि पूछताछ में मिथलेश दायमा ने राकेश से अवैध संबंध की बात कबूली है। उसने कबूला है कि घटना से पहले उसने व राकेश मोहन ने शराब पी थी। इसके बाद झगड़ा हाेने पर उसने हत्या कर दी। पुलिस जांच में जुटी है।
सास की हत्या के आरोप में जेल जा चुकी है मिथलेश
पुलिस ने बताया कि आरोपी मिथलेश दायमा ने अपने पति मनीष खत्री के साथ मिलकर वर्ष 2013 में अपनी सास की हत्या कर दी थी। उस समय पुलिस ने मिथलेश व मनीष को गिरफ्तार किया था। फिलहाल मिथलेश जमानत पर है, जबकि उसका पति मनीष अभी जेल में है। मिथलेश की मनीष से दूसरी शादी है।