अलीगढ़: पत्नी ने अपने 2 प्रेमियों के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा


25/12/2018

पत्नी ने अपने 2 प्रेमियों के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ में पत्नी के प्रेम संबंधों में आड़े आए युवक को दो प्रेमियों ने गला घोंटकर मार डाला। शव घर के दरवाजे पर फेंककर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया। वहीं उसके दोनों फरार प्रेमियों की तलाश में पुलिस टीम बुलंदशहर के रवाना हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में कोहराम मचा है।

घटना जवां थाना क्षेत्र के गांव अहरौली की है। गांव निवासी लाली 36 सोमवार की रात को खेत पर गया था। उसके जाने के बाद उसकी पत्नी के बुलंदशहर के खुर्जा निवासी दो प्रेमी घर आ गए। रात भर दोनों घर पर रहे। तड़के जब लाली वापस लौटकर आया तो उसने दोनों युवकों के घर आने पर एतराज जताया। इसी को लेकर पति पत्नी के बीच कहासुनी हो गई।युवक के विरोध को देखते हुए उसके प्रेमियों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक ने पत्नी के दुपट्टे से गला घोंटकर युवक को मौत की नींद सुला दिया। दोनों प्रेमी युवक के शव को घर के दरवाजे के बाहर फेंककर फरार हो गए।

दिन निकलने पर शव देखा तो गांव में खलबली मच गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पूछताछ करने पर पहले तो पत्नी अंजान बनी रही लेकिन पुलिस ने जब सख्ती की तो पूरा घटनाक्रम उगल दिया। पुलिस ने फिलहाल महिला को हिरासत में ले लिया है। उसके दोनों प्रेमियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बुलंंदशहर के खुर्जा भेजी हैं। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से युवक के परिवार में कोहराम मचा है।

अटल जयंती: शादी से इनकार कर अटल ने गंवा दी थी बलरामपुर लोकसभा

Measure
Measure