आदिवासी युवक हत्या मामले में पुलिस ने कहा- पति संग प्रेमिका ने की थी प्रेमी की हत्या - News11
आदिवासी युवक हत्या मामले में पुलिस ने कहा- पति संग प्रेमिका ने की थी प्रेमी की हत्या

सदर थाना क्षेत्र के सिमलडीह के रहने वाले 28 वर्षीय होपन टुडू और पूर्वी टुंडी सुंदरपहाड़ी की रहने वाली शादीशुदा रसमनी बास्की का पिछले पांच सालों से प्रेम संबंध चल रहा था. 14 अक्टूबर को होपन की लाश दामोदरपुर के तालाब के समीप झाड़ियों से बरामद हुई थी. पुलिस के अनुसंधान में यह बाते सामने आयी कि होपन की शादीशुदा प्रेमिका रसमनी बास्की उससे शादी करना चाहती थी. लेकिन होपन शादी के लिए राजी नहीं था. इस बात से नाराज होकर रसमनी ने अपने पति महिलाल बास्की के साथ मिलकर होपन की हत्या कर दी. जबकि प्रेमिका रसमनी बास्की की माने तो होपन के साथ उसके इस रिश्ते की जानकारी पति को लग गयी थी. इसे लेकर पति के साथ उसका हमेशा झगड़ा भी होता रहता था. रसमनी का कहना है कि होपन की हत्या में वह शामिल नहीं है. यह हत्या उसके पति महिलाल बास्की ने की है.
Measure
Measure