A troubled young man suicide Valentines Day - दर्दनाक: पत्नी से परेशान युवक ने वैलेंटाइन डे पर जान दी
https://www.livehindustan.com/ncr/story-a-troubled-young-man-suicide-valentines-day-1805450.html
दर्दनाक: पत्नी से परेशान युवक ने वैलेंटाइन डे पर जान दी
यमुनापार के मधु विहार में पत्नी से परेशान होकर 31 वर्षीय युवक विकास ने वैलेंटाइन-डे के दिन बुधवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस को मौके से दो पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने मौत के लिए पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। आनंद विहार रेलवे पुलिस और मधु विहार थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। विकास निवासी चंद्र विहार के परिवार में माता-पिता, दो भाई और एक बहन हैं। विकास कोटक म¨हद्रा बैंक में काम करता था और उसके पिता नानकचंद एमसीडी में नौकरी करते हैं।
भाई आकाश ने बताया कि बीती 31 अक्तूबर को विकास की जीरो-पुश्ता न्यू उस्मानपुर निवासी काजल से शादी हुई थी। आरोप है कि काजल पति पर परिवार से अलग होने का दबाव बना रही थी।विकास के इंकार करने पर दोनों के बीच झगड़ा होता था। काजल छोटी-छोटी बात पर आत्महत्या करने की धमकी देती थी। आकाश ने आरोप लगाया कि विकास के ससुराल वालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया था। काजल छोटी-छोटी बातों पर आग बबूला हो जाती थी। मामला मधु विहार थाने तक भी पहुंचा। आरोप है कि 11 फरवरी को काजल के परिजनों ने घर पर विकास को बुरी तरह पीटा और उसे ब्लेड भी मार दिए। काजल के भाई ने तमंचा दिखाकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। 12 फरवरी को दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी।
आकाश का कहना है कि विकास भाभी को बहुत चाहता था। उसने कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश की थी। बुधवार रात को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई तो रात करीब साढ़े आठ बजे विकास काजल से ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की बात कहकर घर से निकल गया। आकाश का आरोप है कि काजल ने एक घंटे बाद परिवार को यह बात बताई। इसके बाद आकाश भाई की तलाश में नजदीकी मंडावली रेलवे ट्रैक पर पहुंचा तो वहां उसकी बाइक खड़ी मिली। बाइक के हैंडल पर सुसाइड नोट लगा था। वहां पता चला कि विकास ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है।