(63) पत्नी व ससुराल वालों की प्रताड़ना से पति ने की आत्महत्या, मुकदमा दर्ज - YouTube

पत्नी व ससुराल वालों की प्रताड़ना से पति ने की आत्महत्या, मुकदमा दर्ज
71 views views
Published on May 21, 2018



Description

इंडिया इमोशन्स न्यूज लखनऊ। जानकीपुरम् में पत्नी व ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर नर्सिंग होम संचालक ने फासी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक के पिता ने बहू व उसके मायके वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि मोहल्ले वालों का कहना है,कि मृतक शराब पीने का आदी था इस लिए पत्नी से अकसर विवाद होता रहता था। परिवारिक कलह आत्महत्या का कारण हो सकता है।पुलिस का कहना है,कि मृतक रविवार रात नशे में धुत होकर घर लौटा।पहले अपनी कार का ईंटा से शीशा तोड़ा और उसके बाद कमरे के दरवाजे बंद करके फासी लगा लिया। पुलिस का कहना है,मामले की जाँच की जा रही है। http://indiaemotions.com/readmore.php...