(2) पत्नी ने दिया धोखा , पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान || P24News - YouTube

पत्नी ने दिया धोखा , पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान || P24News
159 views views
Published on Apr 4, 2018



Description

पत्नी की बेवफाई से खफा एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। अंबाला - अमृतसर रेल ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आये नरेश के टुकड़े ट्रैक पर दूर दूर तक जा गिरे। मृतक के परिजनों की शिकायत पर अंबाला के जीआरपी थाने में नरेश की पत्नी और उसके कथित प्रेमी युवक व ससुरालियों पर केस दर्ज कर दिया गया है। आज दोपहर को नरेश के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले किया जाएगा। नरेश के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार न करने की बात कर रहे है और इस बात ने पुलिस की सांसे फुला दी हैं। बेवफा पत्नी के प्रेम प्रसंग से खफा गाव कौला के नरेश ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक नरेश की पत्नी का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई बार नरेश और उसके परिवार ने बहु को समझाने का प्रयास किया परन्तु हर बार नाकाम रहे। परन्तु बखेड़ा तब खड़ा हो गया जब नरेश की माँ ने बहु को पड़ोसी युवक के साथ देख लिया। हंगामा हुआ और ये बात बहु के मायके तक पहुंची। गाव में बिरादरी की पंचायत हुई और उस पंचायत में चले आरोप प्रत्यारोपों के दौर से खफा और बात बनती न देख नरेश अंबाला-दिल्ली रेलट्रैक की ओर दौड़ पड़ा जहां उसने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। जीआरपी ने नरेश की पत्नी के अलावा उसके प्रेमी और उसकी सास और नाना ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। पुलिस ने नरेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए कैंट सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। गाव कौला के सरपंच का कहना है कि नरेश ने अपनी पत्नी को कई बार रोकने का प्रयास किया ताकि परिवार बसा रह सके। परन्तु वह नहीं मानी और दिन ब दिन हालात खराब होते रहे। गाव में नरेश के ससुरालियों के साथ पंचायत हुई परन्तु इतना कुछ होने के बावजूद ससुराल वाले पत्नी को रखने का उस पर दबाव बनाते रहे। हारकर नरेश ने तंग आकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस से गुजारिश की गई कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करे उसके बाद ही अस्पताल से शव लेजाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा। ..