पति के शव पर फूट-फूटकर रोई, वही निकली कातिल - crime-news-delhi-extramarital-affairs-in-shalimar-bagh
https://www.navodayatimes.in/news/crime-plus/crime-news-delhi-extramarital-affairs-in-shalimar-bagh/135522/
पति के शव पर फूट-फूटकर रोई, वही निकली कातिल
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ये कैसा रिश्ता, जिसमें पत्नी ही बन गई हत्यारनी! शालीमार बाग इलाके में एक महिला ने अपने ही पति की हत्या करवाने के लिए अपने प्रेमी (Lover) का सहारा लिया। प्रेमी और उसके दो अन्य साथियों की सहायता से पति को किडनैप करवाकर उसकी हत्या करा दी। पति का जब शव घर आया तो फूट-फूटकर रोई, जिसको देखकर हर किसी ने कहा कि ये अपने पति से बहुत प्यार करती थी। लेकिन जब हकीकत सामने आई तो लोगों ने कहा कि ऐसी पत्नी किसी के घर में ना हो।
फांसी की तैयारी शुरु, निर्भया के दोषियों ने अभी नहीं बताई अंतिम इच्छा
पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
शालीमार बाग (Shalimar Bagh) पुलिस और स्पेशल स्टाफ टीम ने वारदात को अंजाम देने वाली आरोपी पत्नी को उसके प्रेमी समेत तीन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान खुशी राम उर्फ अजय, सुरेश और सोनू के रूप में हुई है, जबकि एक खुशीराम की प्रेमिका है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल सोनू का मोबाइल फोन, मृतक का पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया गया है।
सीएए के समर्थन में BJP की रैली पर हुआ पथराव, हिंसा बढ़ते देख शहर में लगा कर्फ्यू
जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस (Police) अधिकारियों के मुताबिक बीते 4 जनवरी को पीतमपुरा गांव में रहने वाले मनोज कुमार ने अपने भाई सत्यनारायण की गुमशुदगी शालीमार बाग थाने में दर्ज कराई थी। सत्य नारायण हैदरपुर स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था। वारदात के बाद से सत्य नारायण का फोन भी स्वीच ऑफ था। पुलिस ने मामला दर्ज किया। सत्यनारायण के बारे में कुछ पता नहीं चलने पर मनोज ने ही पुलिस को बताया कि उसे अपनी भाभी यानि सत्य नारायण की पत्नी पर शक है।
जिसका भाई के दोस्त खुशीराम उर्फ अजय से अफेयर चल रहा था। जिसको लेकर कई बार भाई भाभी में झगड़ा तक हो चुका था। इस अफेयर के बारे में परिवार वाले भी जानते थे। एसएचओ राजेन्द्र सिंह और स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर राजीव रंजन की देखरेख में जांच टीम को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। जांच टीम ने अजय और उसकी पत्नी की गतिविधियों के बारे में पता लगाया। जिसके बाद इस मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।