Suicide was the lawyer filed a case against wife
https://www.naidunia.com/chhattisgarh/bilaspur-suicide-was-the-lawyer-filed-a-case-against-wife-304066
वकील ने की थी खुदकुशी, पत्नी के खिलाफ जुर्म दर्ज
बिलासपुर (निप्र)। हाईकोर्ट के वकील के खुदकुशी मामले में 10 माह बाद पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए उनकी पत्नी के खिलाफ प्रताड़ना का अपराध दर्ज कर लिया है। मृतक वकील के पिता ने पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
मूलतः अंबिकापुर निवासी पंकज श्रीवास्तव पिता सुरेंद्र श्रीवास्तव हाईकोर्ट में वकील थे। 8 मार्च 2014 को उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, उस समय उनकी पत्नी श्रीमती नीतू श्रीवास्तव दिल्ली में थीं। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक वकील के पिता सुरेंद्र श्रीवास्तव समेत अन्य परिजनों का बयान दर्ज किया। इसके साथ ही उनकी पत्नी श्रीमती श्रीवास्तव का भी बयान लिया। अपने बयान में उनके पिता समेत अन्य परिजनों ने उनकी पत्नी पर प्रताड़ना व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप लगाए थे। लेकिन पुलिस की जांच में उनकी पत्नी श्रीमती श्रीवास्तव द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने का कोई सबूत नहीं मिला। लिहाजा, पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इस बीच मृतक के पिता श्री श्रीवास्तव ने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने मामले में सुप्रीम कोर्ट एक प्रकरण का हवाला देते हुए मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने के आदेश दिए। हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में वकील की पत्नी के खिलाफ धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज कर लिया है।
Posted By: