यूपीः पत्नी को मनाने की कोशिश में पति ने खुद को लगाई आग, 3 महीने पहले हुई थी शादी- Amarujala
यूपीः पत्नी को मनाने की कोशिश में पति ने खुद को लगाई आग, 3 महीने पहले हुई थी शादी- Amarujala
यूपीः पत्नी को मनाने की कोशिश में पति ने खुद को लगाई आग, 3 महीने पहले हुई थी शादी
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
घरेलू विवाद के चलते युवक ने पेट्रोल उड़ेलकर अपने आप को आग के हवाले कर दिया। इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार युवक की शादी तीन माह पहले ही हुई थी। हापुड़ जनपद के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी युवक की तीन दिन पहले घर में मामूली कहासुनी हो गयी थी जिसके चलते पत्नी ने उससे बोलचाल बंद कर दी थी।
सोमवार को युवक ने पत्नी से बात करनी चाही लेकिन उसने बात नहीं की। इस बात से गुस्सा होकर युवक ने घर में रखी जहरीली दवा पी ली। सिर्फ यही नहीं इसके तुरंत बाद उसने बाइक से पेट्रोल निकालकर जंगल की ओर गया। उसने जंगल में जाकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने गंभीर रूप से झुलसे युवक को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। सोमवार की देर शाम इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार युवक ने घटना से पहले अपने मौबाइल से कैमरा ऑन कर वीडियो बनाने के लिए भी रखा था। तीन माह पहले ही मृतक की मेरठ में शादी हुई थी। करीब दो माह पहले ही बीमारी के चलते युवक के पिता की मौत हो गयी थी।
युवक परिवार का एक मात्र सहारा था। युवक की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना से गांव में शोक व्याप्त है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव गांव पहुंचा और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
Measure
Measure