बहनोई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या-Navbharat Times
बहनोई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
जारचा कोतवाली क्षेत्र के जमशेदपुरा गांव के घटना, पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने पर की वारदातपुलिस ने पति-पत्नी को हिरासत में लियाएक ...
जारचा कोतवाली क्षेत्र के जमशेदपुरा गांव के घटना,
पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने पर की वारदात
पुलिस ने पति-पत्नी को हिरासत में लिया
एक संवाददाता, दादरी
जारचा कोतवाली क्षेत्र के जमशेदपुरा गांव के भट्टे पर रहने वाले एक व्यक्ति ने बहनोई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। भट्टे के मुनीम ने शव देखकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि पत्नी को बहनोई के साथ देखने के बाद गुस्से में आकर उसने ये वारदात की। पुलिस ने पति-पत्नी को हिरासत में ले लिया है।
सलारपुर निवासी अलीहसन अपने परिवार के साथ जमशेदपुरा स्थित ईंट भट्टे पर रहता है। गुलावठी बुलंदशहर निवासी 50 वर्षीय सलीम उनका बहनोई था। सलीम बीते 8 दिन से अलीहसन के पास आया हुआ था। बुधवार तड़के करीब 5 बजे अलीहसन ने देखा कि सलीम उसकी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में था। इस पर गुस्से में आकर अलीहसन ने कुल्हाड़ी से सलीम के सिर में वार किया और उसकी हत्या कर दी। आरोप है कि पत्नी ने भी इसमें पति का साथ दिया। वह शव को ठिकाने लगने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान भट्टे का मुनीम कर्मवीर उसके कमरे पर पहुंच गया। अलीहसन के बेटे ने कर्मवीर को बताया कि पापा और मम्मी ने फूफा की हत्या कर दी है। मुनीम ने इस मामले में जारचा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। जारचा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के के राणा ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते अलीहसन व इसकी पत्नी गुलशन उर्फ हाजरा ने हत्या की है, रिपोर्ट कर ली गयी है। मृतक आरोपित का सगा बहनोई है। उसकी पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गयी थी।
कुशल पाल सिंह
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)