बहू की 'जहरीली' साजिश, पूरे परिवार को खत्म करने के लिए मिलाया जहर, गिरफ्तार

बहू की 'जहरीली' साजिश, पूरे परिवार को खत्म करने के लिए मिलाया जहर, गिरफ्तार

एकता ठुम्मर की शादी डेढ़ साल पहले हीरा कारोबारी ठुम्मर परिवार के बेटे देवजीभाई ठुम्मर से हुई थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही ये दोनों अलग हो गए. इसका बदला लेने के लिए एकता ने ठुम्मर परिवार की सामूहिक हत्या की साजिश रची थी. एकता अपने नापाक इरादों में सफल होती कि इससे पहले परिवार वालों को इसकी भनक लग गई.

फाइल फोटो -aajtak.in
गोपी घांघर [Edited By: राम कृष्ण]

सूरत, 21 नवंबर 2018, अपडेटेड 15:12 IST

पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल वालों को जहर देकर खत्म करने की साजिश रच डाली. हालांकि ससुरालीजन इस साजिश को पहले ही भांप गए, जिसके चलते वह इसमें सफल नहीं हो पाई. यह मामला सूरत के चौक बाजार इलाके का है. ससुराल वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

दरअसल, हीरा कारोबारी ठुम्मर परिवार सूरत के चौक बाजार इलाके में रहता है. इस परिवार की बहू एकता ठुम्मर कानूनी ढंग से परिवार से अलग हो चुकी है. इस बहू ने ही ठुम्मर परिवार की सामूहिक हत्या की साजिश रची थी. एकता ठुम्मर अपने नापाक इरादों में सफल होती कि इससे पहले परिवार वालों को इसकी भनक लग गई.

एकता ठुम्मर अपने ससुराल वालों से बदला लेने के लिए दिवाली की छुट्टियों में घर आई थी. उसने चाबी से घर का ताला खोला था और रसोई में रखी सभी खाद्य सामग्री में जहर मिला दिया था. इस दौरान ठुम्मर परिवार सूरत से बाहर था. एकता की साजिश था कि ठुम्मर परिवार जब घर लौटे और रसोई में रखा कोई भी खाद्य पदार्थ पकाकर खाए, तो पूरा परिवार खत्म हो जाए.

पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश का ऐसे हुए खुलासा

जब दिवाली की छुट्टी खत्म कर ठुम्मर परिवार सूरत लौटा, तो घर में बदबू आ रही थी. मगर परिवार समझ नहीं पाया था. महिला के ससुर रमेशभाई ठुम्मर ने बताया कि जब पूरा परिवार वापस लौटा, तो घर में सबसे पहले चाय बनाई गई थी. जब इस चाय को परिवार के दो सदस्यों ने पी, तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. इससे परिवार के लोग समझ गए कि घर में कुछ गड़बड़ जरूर है.

इस घटना के बाद ठुम्मर परिवार ने पड़ोसियों को बुलाया और पूछताछ की, तो खुलासा हुआ कि घर सफाई के बहाने किसी और का नाम लेकर पूर्व बहू एकता ठुम्मर आई थी. उसी ने ठुम्मर परिवार को खत्म करने के लिए से सभी खाद्य पदार्थ में जहर मिलाया था. उसने पूरे परिवार को मौत की नींद सुलाने की साजिश रची थी.

CCTV में कैद हुई साजिश रचने वाली बहू

ठुम्मर परिवार की इस पूर्व बहू द्वारा रसोई में रखी खाद्य सामग्री में जहर मिलाए जाने के खुलासे के बाद बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी खंगाले गए. बिल्डिंग की सीसीटीवी में जहरीली बहू कैद हुई है, जो बिल्डिंग में आती-जाती नजर आ रही है. उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर दुपट्टा बांध रखा है.

डेढ़ साल पहले धूमधाम से हुई थी शादी

सूरत के ठुम्मर परिवार के बेटे देवजीभाई ठुम्मर की शादी डेढ़ साल पहले एकता के साथ बड़ी धूमधाम से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक तो घर परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक रहा, मगर कुछ दिनों बाद पति-पत्नी के बीच टकराव शुरू हो गया. दोनों के बीच रोज लड़ाई होने लगी.

ठुम्मर परिवार से अलग हो चुकी है आरोपी बहू

इस लड़ाई से तंग आकर परिवार वालों ने दोनों को अलग होने की सलाह दी थी. इसके बाद अगस्त 2018 में दोनों कानूनी ढंग से अलग हो गए, मगर एकता अपने पति और सुसराल वालों से बदला लेना चाहती थी. इसी के चलते उसने जहर देकर पूरे परिवार को ख़त्म करने का प्लान बनाया. हालांकि वह इसमें विफल हो गई. ठुम्मर परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने एकता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Measure
Measure