यूपीः प्रेमी का साथ और नौकरी पाने की चाहत पत्नी पर इस कदर हुई हावी, करा दी पति की हत्या- Amarujala


12/12/2018

यूपीः प्रेमी का साथ और नौकरी पाने की चाहत पत्नी पर इस कदर हुई हावी, करा दी पति की हत्या- Amarujala


यूपीः प्रेमी का साथ और नौकरी पाने की चाहत पत्नी पर इस कदर हुई हावी, करा दी पति की हत्या

पुलिस गिरफ्त में आरोपी - फोटो : amar ujala
प्रेमी के साथ रहने की चाहत और नौकरी पाने के लालच में पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। पति को जब पत्नी के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उसने इस बात का विरोध किया। पत्नी को लगा उसका पति प्रेम में बाधा बन रहा था तो उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला रेतकर हत्या करा दी। मामला यूपी के मिर्जापुर जिले का है।

एसपी विपिन मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर शिवपुरवा गांव निवासी विजय कुमार वाल्मीकि कैंट रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मी के पद तैनात था। करीब एक साल से उसकी पत्नी ज्योति का उसके ननदोई राजू वाल्मीकि निवासी जय प्रकाश नगर शिवपुरवा वाराणसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी होने पर विजय ने इसका विरोध जताया।

प्रेम में बांधा बनते देख ज्योति और उसके ननदोई राजू ने विजय को रास्ते से हटाने की साजिश रची। राजू ने कहा कि अगर वह विजय को रास्ते से हटा देगा तो ज्योति को उसकी नौकरी मिल जाएगी और वह दोनों आसानी से एक साथ रहने लगेंगे।

वारदात को अंजाम देने के लिए राजू ने अपने एक साथी सागर कुमार वाल्मीकि उर्फ अजीत निवासी सुदामापुर बड़ी गैबी थाना भेलूपुर वाराणसी को भी शामिल कर लिया। पांच दिसंबर की रात राजू अपने साले विजय को उसके घर से मिर्जापुर में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां चलने की बात कही। जिस पर विजय तैयार हो गया।

रात करीब दस बजे राजू, अपने साथी सागर और साले विजय को बाइक से लेकर मिर्जापुर के लिए निकला। देर रात शराब पिलाने के बहाने चुनार के रूदौली नंदुपुर गांव निवासी प्रभू के खेत में विजय को ले गए और वहां गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गए। पुलिस सुबह पहुंची युवक के जेब में मिली परची पर लिखे नंबर के आधार पर फोन किया तो वह नंबर उसके बहनोई राजू का निकला। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया।

एएसपी ऑपरेशन एके सिंह के नेतृत्व में ज्योति, राजू तथा सागर को चुनार कोतवाली क्षेत्र के साधो माधों पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशान देही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर लिया है। पुलिस ने घरवालों की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
प्रेमी के साथ रहने की चाहत और नौकरी पाने के लालच में पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। पति को जब पत्नी के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उसने इस बात का विरोध किया। पत्नी को लगा उसका पति प्रेम में बाधा बन रहा था तो उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला रेतकर हत्या करा दी। मामला यूपी के मिर्जापुर जिले का है। एसपी विपिन मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर शिवपुरवा गांव निवासी विजय कुमार वाल्मीकि कैंट रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मी के पद तैनात था। करीब एक साल से उसकी पत्नी ज्योति का उसके ननदोई राजू वाल्मीकि निवासी जय प्रकाश नगर शिवपुरवा वाराणसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी होने पर विजय ने इसका विरोध जताया।

प्रेम में बांधा बनते देख ज्योति और उसके ननदोई राजू ने विजय को रास्ते से हटाने की साजिश रची। राजू ने कहा कि अगर वह विजय को रास्ते से हटा देगा तो ज्योति को उसकी नौकरी मिल जाएगी और वह दोनों आसानी से एक साथ रहने लगेंगे।

वारदात को अंजाम देने के लिए राजू ने अपने एक साथी सागर कुमार वाल्मीकि उर्फ अजीत निवासी सुदामापुर बड़ी गैबी थाना भेलूपुर वाराणसी को भी शामिल कर लिया। पांच दिसंबर की रात राजू अपने साले विजय को उसके घर से मिर्जापुर में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां चलने की बात कही। जिस पर विजय तैयार हो गया।

रात करीब दस बजे राजू, अपने साथी सागर और साले विजय को बाइक से लेकर मिर्जापुर के लिए निकला। देर रात शराब पिलाने के बहाने चुनार के रूदौली नंदुपुर गांव निवासी प्रभू के खेत में विजय को ले गए और वहां गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गए।
विज्ञापन
Measure
Measure