पत्नी के अवैध संबंध से परेशान युवक ने की खुदकुशी
पत्नी के अवैध संबंध से परेशान युवक ने की खुदकुशी
Publish: Aug, 31 2018 06:25:10 PM (IST)
गाजीपुर. सुहवल थाना क्षेत्र में पत्नी के अवैध संबंध से परेशान होकर पति ने खुदकुशी कर ली। घटना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार युवराजपुर गांव निवासी रंजन सिंह सिंचाई विभाग में कार्यरत था। रंजन सिंह उर्फ टिंकू सिंह का अवैध संबंध मामले को लेकर आए दिन पत्नी से विवाद होता रहता था। पत्नी जह नहीं मानी तो तब रंजन ने विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया।
परिजनों का कहना है कि रंजन देर रात्रि शौच का बहाना कर बाइक से घर से निकल गया और गांव के बगल में काली मंदिर पर गया, जहां पर विषाक्त पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मृतक के भाई का कहना है कि उसकी भाभी का कई वर्षों से किसी से अवैध संबंध था, जिसका भैया विरोध करते थे पर वो नहीं मानी। गुरूवार रात भैया ने जब फिर मना किया तो वह उनसे झगड़ा करके मायके चली गई जिसके बाद भैया ने ऐसा कदम उठा लिया।
BY- ALOK TRIPATHI