किसी को शक ना हो, इसलिए करवाचौथ की रात किया पति का मर्डर-Navbharat Times

किसी को शक ना हो, इसलिए करवाचौथ की रात किया पति का मर्डर

नवभारत टाइम्स | Updated:Oct 29, 2018, 10:15PM IST
प्रेम देव शर्मा, मेरठ
करवाचौथ की रात दौराला क्षेत्र स्थित घर में किसान सुंदरपाल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने किसान की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी, पुत्र और नौकर को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया फरसा, खून से सने कपड़े और मृतक का मोबाइल बरामद किया है।

रविवार की रात मछरी गांव निवासी किसान सुंदरपाल की सोते समय उसके घर पर ही धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी। दूसरे कमरे में सो रही उसकी पत्नी कविता का कहना था कि उसने रात को कोई आवाज नहीं सुनी। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने सोमवार को पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में मृतक के पुत्र कुलदीप, पत्नी कविता और बंगाली नौकर शादरी को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के पास से फरसा, मृतक का मोबाइल और कुलदीप की खून से सनी शर्ट और पैंट बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक सुंदरपाल बेहद जालिम था और अक्सर बेवजह अपनी पत्नी कविता और बेटे कुलदीप को सरेआम पीटता था। इतना ही नहीं आठ वर्ष पूर्व उसने अपनी 14 वर्षीय बेटी नीति की भी गला घोंटकर हत्या कर दी थी और मामले को खुदकुशी बताकर साफ बच गया।

मृतक की हरकतों से आजिज आकर पत्नी और बेटे ने नौकर के साथ मिलकर करवाचौथ के दिन सुंदरपाल का कत्ल कर दिया। हत्या के लिए करवाचौथ का दिन भी इसलिए चुना जिससे किसी को उन पर शक न हो।
Measure
Measure