पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
जमुई : बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्यार में पागल एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति विजय कुमार की हत्या कर दी. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि प्रेमी विजय का ही खास दोस्त है.
पुलिस के अनुसार थामस और मृतक की पत्नी पूनम देवी के बीच बीते तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी मृतक विजय को हो गयी थी. इसलिए मृतक विजय पत्नी को अपने साथ लखनऊ ले जाना चाहता था. लेकिन, इसके पहले ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दे दिया. मृतक की मां ने झाझा थाना में चार लोगों को अभियुक्त बनाते हुए कार्रवाई की मांग की है.