पत्नी की विदाई नहीं होने पर जहर खाकर दी जान, ससुर गया जेल

पत्नी की विदाई नहीं होने पर जहर खाकर दी जान, ससुर गया जेल

फुलवारीशरीफ : जगनपुरा रोड में स्थित ब्रह्मपुर गांव में पति धर्मवीर (22 वर्ष) ने पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज होकर ससुराल में ही जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. इसकी जानकारी मिलते ही ससुराल और मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा उसके ससुर को गिरफ्तार करा जेल भेजवा दिया.
रामकृष्ण नगर थानेदार रंजन कुमार ने बताया कि शाहपुर निवासी नारायण प्रसाद के बेटे धर्मवीर (22 वर्ष) की शादी करीब एक साल पूर्व ब्रह्मपुर निवासी अरविंद प्रसाद की बेटी के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद से दुल्हन अपने मायके गयी तो वहीं रहने लगी. सेंटरिग का काम करनेवाला धर्मवीर अपने ससुराल में कई बार पत्नी को विदा कराने गया, लेकिन हर बार कोई-न-कोई बहाना बना कर टाल दिया जाता.
बीते बुधवार को धर्मवीर अपने ससुराल ब्रह्मपुर गया और पत्नी को विदा करने को बोला. ससुराल से पत्नी को विदा कराने में असफल होता देख उसने वहीं जहर खा लिया.
इसके बाद आनन फानन ससुरालवाले उसे पीएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस अहले सुबह साढ़े पांच बजे ही सूचना मिलने पर मृतक के ससुराल पहुंच कर छानबीन में जुट गयी. थानेदार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके आधार पर पुलिस ने मृतक धर्मवीर के ससुर अरविंद प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Measure
Measure