घरेलू कलह के चलते पति ने की खुदकुशी, पत्नी पर केस दर्ज | Udaipur Kiran : Latest News Headlines, Current Live Breaking News from India & World


20/12/2018

घरेलू कलह के चलते पति ने की खुदकुशी, पत्नी पर केस दर्ज

20 Dec 2018 9:49 AM

संगरूर,20 दिसंबर (उदयपुर किरण). संगरूर सिटी में बुधवार शाम एक व्यक्ति ने घरेलू कलह के चलते घर में फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली. थाना सिटी पुलिस ने मृतक की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जांच अधिकारी थानेदार गुरतेज सिंह ने बताया कि मृतक के भाई सिटी संगरूर निवासी मंगत राम शर्मा ने बयानों में बताया कि वह अपने भाई सोनू शर्मा के साथ एक ही घर में रहते हैं. सोनू शर्मा का अपनी पत्नी सुमन रानी के साथ अक्सर झगड़ा रहता था. सुमन रानी गत दिवस झगड़ा करके मकान के कागज और दोनों बच्चों को लेकर मायके घर चली गई, जिससे तंग आकर सोनू शर्मा ने घर में ही पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जांच अधिकारी गुरतेज सिंह के अनुसार मृतक सोनू शर्मा के भाई मंगत शर्मा के बयानों पर अरोपित पत्नी सुमन रानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Share on:

WhatsApp

http://udaipurkiran.in/hindi

2018-12-20
Share !
Measure
Measure