Bsnl Jto Murder Case Police Arrests Friend Of Wife Update News - बीएसएनएल अधिकारी हत्याकांडः खुलासे के करीब पहुंची पुलिस, हिरासत में पत्नी व पुरुष मित्र - Amar Ujala Hindi News Live


07/01/2020
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/agra/bsnl-jto-murder-case-police-arrests-friend-of-wife-update-news

बीएसएनएल अधिकारी हत्याकांडः खुलासे के करीब पहुंची पुलिस, हिरासत में पत्नी व पुरुष मित्र

{"_id":"5e1428bd8ebc3e87ee3bc1bd","slug":"bsnl-jto-murder-case-police-arrests-friend-of-wife-update-news","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u0940\u090f\u0938\u090f\u0928\u090f\u0932 \u0905\u0927\u093f\u0915\u093e\u0930\u0940 \u0939\u0924\u094d\u092f\u093e\u0915\u093e\u0902\u0921\u0903 \u0916\u0941\u0932\u093e\u0938\u0947 \u0915\u0947 \u0915\u0930\u0940\u092c \u092a\u0939\u0941\u0902\u091a\u0940 \u092a\u0941\u0932\u093f\u0938, \u0939\u093f\u0930\u093e\u0938\u0924 \u092e\u0947\u0902 \u092a\u0924\u094d\u0928\u0940 \u0935 \u092a\u0941\u0930\u0941\u0937 \u092e\u093f\u0924\u094d\u0930","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}

बीएसएनएल अधिकारी हत्याकांडः खुलासे के करीब पहुंची पुलिस, हिरासत में पत्नी व पुरुष मित्र

वीरेंद्र कुमार का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
दौरैठा नंबर-1 स्थित पंचशील कॉलोनी में बीएसएनएल के जूनियर टेलीफोन ऑफिसर वीरेंद्र कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को दिल्ली से हिरासत में लिया है। वह जेटीओ की कॉलोनी का ही रहने वाला है।

ये भी पढ़ें: बीएसएनएल के अधिकारी की हत्या, घर से 400 मीटर दूर मिला शव, मोबाइल और रुपये लूट ले गए हत्यारे

हत्या के बाद फरार हो गया था। पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक ने पूरी योजना बनाकर हत्याकांड को अंजाम दिया। वहीं जेटीओ की पत्नी भावना को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। पुलिस जल्द इस घटना का खुलासा कर सकती है। पंचशील कॉलोनी निवासी वीरेंद्र कुमार की हत्या शनिवार रात को की गई थी। उनकी पत्नी भावना ने बताया था कि रात एक बजे किसी का फोन आया। इसके बाद वीरेंद्र उनसे सात हजार रुपये लेकर चले गए। इसके बाद लौटे नहीं। इस पर परिजनों को फोन करके उसने ही बताया। बाद में सौ फुटा रोड पर वीरेंद्र की लाश मिली। उनकी पसलियां टूटी थीं, चेहरे पर भी चोट के निशान थे। पुलिस को शक था कि किसी परिचित ने हत्या की है।

पुलिस को गुमराह करने के लिए किया था फोन
कॉलोनी में रहने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है। वह दिल्ली में नौकरी करता है। सप्ताह में दो दिन घर आता है। उसी पर हत्या का शक है। पुलिस उसे दिल्ली से पकड़कर लाई। उसका वीरेंद्र के घर आनाजाना था।

उसने योजना बनाकर हत्याकांड को अंजाम दिया है। उसने वीरेंद्र को फोन करके घर के बाहर बुलाया। इसके लिए एक सिम भी खरीदा था, ताकि पुलिस कॉल से गुमराह हो जाए। सिम किसी और के नाम से लिया गया।

सुराग : कॉल डिटेल से मिली जानकारी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जेटीओ को की गई कॉल की डिटेल निकलवाई गई। यह सिम कॉलोनी के ही युवक के मोबाइल में डाला गया था। युवक की लोकेशन हत्या के समय कॉलोनी की और फिर दिल्ली की आई। उसके दूसरे नंबर की डिटेल निकलवाई तो इसमें जेटीओ की पत्नी से हत्या से पहले बातचीत की जानकारी मिली। इसी से दोनों पर शक हुआ।

सफलता : दिल्ली से पकड़ा युवक को
हत्या के बाद युवक फरार हो गया। उसे दिल्ली से हिरासत में ले लिया गया। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। शक के घेरे में मृतक की पत्नी भी है। उससे पूछताछ की गई है।
दौरैठा नंबर-1 स्थित पंचशील कॉलोनी में बीएसएनएल के जूनियर टेलीफोन ऑफिसर वीरेंद्र कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को दिल्ली से हिरासत में लिया है। वह जेटीओ की कॉलोनी का ही रहने वाला है। ये भी पढ़ें: बीएसएनएल के अधिकारी की हत्या, घर से 400 मीटर दूर मिला शव, मोबाइल और रुपये लूट ले गए हत्यारे

हत्या के बाद फरार हो गया था। पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक ने पूरी योजना बनाकर हत्याकांड को अंजाम दिया। वहीं जेटीओ की पत्नी भावना को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। पुलिस जल्द इस घटना का खुलासा कर सकती है।

ये भी पढ़ें: भारत बंद कलः न सब्जी मिलेगी न दूध, आज ही कर लें इंतजाम, बैंक भी रहेंगे बंद

पंचशील कॉलोनी निवासी वीरेंद्र कुमार की हत्या शनिवार रात को की गई थी। उनकी पत्नी भावना ने बताया था कि रात एक बजे किसी का फोन आया। इसके बाद वीरेंद्र उनसे सात हजार रुपये लेकर चले गए। इसके बाद लौटे नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Measure
Measure