अवैध संबंधों में करवाई थी पति की हत्या
अवैध संबंधों में करवाई थी पति की हत्या
संवाद सहयोगी, चब्बेवाल : नौ जनवरी को परमजीत ¨सह की हत्या उसकी पत्नी ने अवैध संबंधों की वजह से अपने प्रेमी से कराई थी। पति को अपने रास्ते से इसीलिए हटाया क्योंकि वह उनके प्रेम संबंध में बाधा बनता था। मेहटियाना पुलिस ने आरोपित पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मोबाइल फोन की काल डिटेल से सारे मामले का पर्दाफाश हुआ।
उल्लेखनीय है कि नौ जनवरी को परमजीत ¨सह (52) अपने गांव हेड़ियां से साइकिल पर ससुराल बडला जा रहा था। बडला के समीप सिर पर तेजधार हथियारों से वार करके उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
एसएसपी जे. इलनचेलियन ने मामले की तफ्तीश के लिए एसपी डी हरप्रीत ¨सह मंडेर, डीएसपी ग्रामीण दलजीत ¨सह खख और थाना मेहटियाना के एसएचओ पल¨वदर ¨सह पर आधारित टीम गठित की गई थी।
हत्या के समय से ही पुलिस को मृतक परमजीत ¨सह की पत्नी राजरानी पर शक था।
घटनाक्रम की जानकारी देते हुए एसएचओ पल¨वदर पाल ¨सह ने बताया कि तफ्तीश के दौरान पुलिस ने राजरानी के मोबाइल फोन की काल डिटेल निकाली तो उसकी बातें लगातार इंद्रजीत उर्फ नंदू निवासी पंडोरी कद के साथ हो रही थी। शक के आधार पर पुलिस ने इंद्रजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो वह ज्यादा देर तक अपने गुनाहों पर पर्दा न डाल सका। उसने कबूल कर लिया कि परमजीत ¨सह की हत्या उसने ही की है। उसने बताया कि राजरानी के साथ उसके अवैध संबंध थे। इस बात की भनक परमजीत ¨सह को लग गई थी। राजरानी को वह मिलने से रोकता था। सो, राजरानी और उसने परमजीत ¨सह को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। घटना वाले दिन परमजीत ¨सह जब साइकिल पर जा रहा था तो वह घात लगाकर रास्ते में बैठा था। जैसे ही परमजीत बडला के समीप पहुंचा तो उसने तेजधार हथियारों से वार करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने राजरानी और उसके प्रेमी इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया है।
Posted By: Jagran