Ghaziabad : prince was murdered for illicit relations 5 arrested including husband and wife - अवैध संबंध की बलि चढ़ गया प्रिंस, प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर ली थी जान, पति-पत्नी सहित 5 लोग गिरफ्तार


21/03/2022
https://www.livehindustan.com/ncr/story-ghaziabad-prince-was-murdered-for-illicit-relations-5-arrested-including-husband-and-wife-6072688.html

अवैध संबंध की बलि चढ़ गया प्रिंस, प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर ली थी जान, पति-पत्नी सहित 5 लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद | हिन्दुस्तान Praveen Sharma
Mon, 21 Mar 2022 12:03 PM

इस खबर को सुनें

गाजियाबाद के टीलामोड़ की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से करीब तीन माह से लापता चल रहे युवक की हत्या होने की बात सामने आई है। युवक की हत्या अवैध संबंधों को लेकर गला दबाकर की गई थी और फिर शव को लिंक रोड के नाले में फेंक दिया गया था। टीलामोड़ थाना पुलिस व स्वाट टीम ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पति-पत्नी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर प्रिंस की बाइक और मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं, जबकि 31 दिसंबर को लिंक रोड थाना पुलिस को सड़ी-गली अवस्था में मिले उसके शव की शिनाख्त नहीं होने पर अज्ञात में अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इसको लेकर टीलामोड पुलिस डीएनए टेस्ट भी कराएगी।

पड़ोसी ने घर के बाहर से किशोरी को अगवा कर बेड के अंदर छुपाया

टीलामोड़ थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि ग्राम सरूरपुर जिला बागपत निवासी 23 वर्षीय प्रिंस इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था। वह गांव जावली स्थित क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग लेता था। वह 19 दिसंबर 2021 को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। प्रिंस की मां राजरानी ने टीलामोड़ थाने में बेटे की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी दौरान 31 दिसंबर 2021 को थाना लिंक रोड पुलिस को सड़ी-गली हालत में एक युवक का शव मिला था। शव की पहचान नहीं होने के चलते अज्ञात में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

वहीं, टीलामोड़ पुलिस को सर्विलांस टीम की मदद से महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी थी। प्रिंस की कुछ नंबरों पर लगातार बात होती थी। इन नंबरों की मदद से अहम सुराग मिले। पुलिस के मुताबिक, मृतक प्रिंस के जिला गौतमबुद्धनगर निवासी सुरेंद्र की पत्नी से अवैध संबंध होने की बात सामने आई। इसकी भनक सुरेंद्र को लग गई थी। सुरेंद्र ने पत्नी को अपने झांसे में लेकर प्रिंस को घर बुला लिया। इसके बाद दोनों ने नीरज, राहुल और विकास निवासी पंचशील कॉलोनी के साथ मिलकर प्रिंस की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

वहीं, शव की तस्वीर देखकर परिजन ने प्रिंस होने से इनकार किया है। टीलामोड़ थाना प्रभारी महावीर चौहान ने बताया कि पुलिस जल्द ही डीएनए टेस्ट कराएगी।

अगला लेख
हिंदी न्यूज़ NCRमानहानि मामला : सुब्रमण्यम स्वामी ने किया था झूठा ट्वीट? BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की शिकायत पर कोर्ट ने किया तलब

मानहानि मामला : सुब्रमण्यम स्वामी ने किया था झूठा ट्वीट? BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की शिकायत पर कोर्ट ने किया तलब

नई दिल्ली | पीटीआईPraveen Sharma
Wed, 23 Mar 2022 09:40 AM

इस खबर को सुनें

दिल्ली की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) को पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) द्वारा दायर एक आपराधिक मानहानि (Defamation Case) शिकायत के मामले में तलब किया है। बग्गा ने स्वामी पर उनकी मानहानि करने का आरोप लगाया है।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार को यह कहते हुए आदेश पारित किया कि स्वामी के खिलाफ कार्यवाही के लिए पर्याप्त आधार हैं।

शिकायत में दावा किया गया है कि पिछले सितंबर में स्वामी ने झूठा आरोप लगाया था कि भाजपा में शामिल होने से पहले बग्गा को नई दिल्ली मंदिर मार्ग पुलिस थाने द्वारा छोटे-मोटे अपराधों के लिए कई बार जेल भेजा जा चुका है।

न्यायाधीश ने कहा कि स्वामी ने 28 सितंबर, 2021 को एक ट्वीट किया था। हालांकि, बग्गा की गवाही के अनुसार, ये आरोप झूठे हैं और शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए किए गए हैं।

अदालत ने कहा कि यहां तक ​​कि मंदिर मार्ग थाने के सब-इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने भी शिकायतकर्ता के बयान की पुष्टि की है... यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि स्वामी ने बयान की सत्यता की पुष्टि किए बिना वह किया और इस अदालत के मद्देनजर, उक्त बयान शिकायतकर्ता के चरित्र और पूर्ववृत्त के बारे में उचित संदेह पैदा करने के लिए पर्याप्त है।

अदालत ने कहा कि शिकायत में लगाए गए आरोपों, गवाहों की गवाही और उनके द्वारा रिकॉर्ड पर लाई गई सामग्री के मद्देनजर "प्रथम दृष्टया" वह संतुष्ट था कि स्वामी को आरोपी के रूप में सम्मन करने के लिए आईपीसी कि धारा 500 (मानहानि) के तहत दंडनीय अपराध के लिए पर्याप्त आधार हैं।

अगला लेख
हिंदी न्यूज़ NCRपति से अलग होने पर भी पत्नी को ससुराल में रहने का अधिकार, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की सास-ससुर की याचिका

पति से अलग होने पर भी पत्नी को ससुराल में रहने का अधिकार, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की सास-ससुर की याचिका

नई दिल्ली | हिन्दुस्तानPraveen Sharma
Wed, 23 Mar 2022 10:15 AM

इस खबर को सुनें

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने कहा कि घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत महिला को ससुर के घर में रहने का हक है, भले ही वह वैवाहिक अधिकारों की बहाली के लिए दाखिल पति की याचिका का विरोध कर रही है।

कोर्ट ने कहा है कि ससुराल में निवास पाने का अधिकार हिंदू विवाह अधिनियम के तहत उत्पन्न होने वाले किसी भी अधिकार से अलग है। इसी के साथ कोर्ट ने महिला के सास-ससुर की उस दलील को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब पुत्रवधू उनके बेटे के साथ रहने के लिए तैयार नहीं है तो उसे मकान में रहने का भी कोई अधिकार नहीं है।

जस्टिटस चंद्रधारी सिंह ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दंपति की याचिका खारिज कर दी है। दंपति ने याचिका में निचली अदालत के घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत महिला को ससुराल के घर में रहने का अधिकार दिए जाने के आदेश को चुनौती दी थी।

ये भी पढ़ें : बेटे की जगह बेटी हुई तो मां ने वॉशिंग मशीन में डालकर ली बच्ची की जान

निवास का अधिकार अन्य अधिकारों से अलग : हाईकोर्ट ने कहा है कि घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत निवास का अधिकार, हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 9 (वैवाहिक अधिकारों का पालन) के तहत उत्पन्न होने वाले किसी भी अधिकार से अलग है।

दोनों पक्षों ने दाखिल कर रखे हैं 60 मुकदमे : याचिकाकर्ता ने बताया था कि उनकी पुत्रवधू ने विवाद के बाद सितंबर 2011 में अपना ससुराल छोड़ दिया था। याचिकाकर्ता ने कहा था कि दोनों पक्षों के बीच एक-दूसरे के खिलाफ 60 से अधिक दीवानी मुकदमे दायर किए गए हैं। इनमें से एक मामला महिला ने घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत दायर किया था और कार्यवाही के दौरान महिला ने संबंधित संपत्ति में निवास के अधिकार का दावा किया था।

यह है मामला

मामले में निचली अदालत ने महिला की मांग को स्वीकार करते हुए कहा था कि वह मकान में पहली मंजिल पर रहने (निवास करने) की हकदार है। इस आदेश को सत्र न्यायालय ने भी सही ठहराया। इसके खिलाफ सास-ससुर हाईकोर्ट चले गए, जहां उन्होंने कहा कि बहू ने साथ रहने से इनकार कर दिया है और वैवाहिक अधिकारों की बहाली के लिए दाखिल याचिका का विरोध किया है। जब वह उनके बेटे के साथ रहने के लिए तैयार नहीं है तो उसे मकान में रहने का भी अधिकार नहीं है। हाईकोर्ट ने इन दलीलों को खारिज कर दिया।

अगला लेख
हिंदी न्यूज़ NCRगाजियाबाद: रिटायर्ड दारोगा के दो हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाजियाबाद: रिटायर्ड दारोगा के दो हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

संवाददाता।, लोनीShivendra Singh
Tue, 22 Mar 2022 10:47 PM

इस खबर को सुनें

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र में सोमवार रात दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा की गोली मारकर हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। एक आरोपी हत्या के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है। मृतक की पत्नी ने तीन नामजद समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र की राजनगर कॉलोनी जयवीर सिंह (61) दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक के पद से इसी साल जनवरी माह में सेवानिवृत्त हुए थे। उनका बड़ा बेटा सचिन दिल्ली पुलिस में सिपाही है, जबकि छोटा बेटा शिवम दिल्ली पुलिस की तैयारी कर रहा है। सोमवार रात करीब 9:30 बजे उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी सुशीला देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मंगलवार शाम 7 बजे कुछ लड़के घर के सामने झगड़ रहे थे, जिन्हें शिवम ने बीच-बचाव करके भगा दिया। करीब आधा घंटे बाद बाइक पर तीन लड़के आए और शिवम से मारपीट शुरू कर दी। मोहल्ले के लोग आए तो आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए। जाते वक्त उन्होंने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। शिवम ने बताया था कि मारपीट करने वाले एक लड़के का नाम प्रवीण और दूसरे का विकास उर्फ विक्की लंगड़ा है जो कि ललित का भाई है। आरोपी उत्तरांचल कॉलोनी के रहने वाले हैं। सुशीला देवी के मुताबिक रात करीब 9 बजे करीब बीस लड़के 30 फुटा रोड की तरफ से फायरिंग करते हुए उनकी घर की तरफ आए।

ललित उर्फ पहलवान कर रहा था नेतृत्व....
सुशीला देवी के मुताबिक फायरिंग करने वाले लोगों का नेतृत्व करने वाला व्यक्ति खुद को ललित उर्फ पहलवान बता रहा था। उसने उनके पति जयवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि रिटायर्ड दारोगा की हत्या के मामले में उत्तरांचल कॉलोनी निवासी प्रवीण, विकास उर्फ विक्की लंगड़ा तथा ललित उर्फ पहलवान समेत 20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी। बेहटा नहर पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को देखकर रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पीछा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई तो दोनों बदमाशों पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों की पहचान ललित और प्रवीण के रूप में हुई है। ललित पर हत्या समेत अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं।

अगला लेख
हिंदी न्यूज़ NCRPradeep Mehra: रनिंग ब्वॉय प्रदीप मेहरा की मदद करेगी यूपी सरकार, डीएम सुहस एलवाई से हुई मुलाकात

Pradeep Mehra: रनिंग ब्वॉय प्रदीप मेहरा की मदद करेगी यूपी सरकार, डीएम सुहस एलवाई से हुई मुलाकात

एएनआई, नोएडाShivendra Singh
Tue, 22 Mar 2022 10:41 PM

इस खबर को सुनें

नोएडा की सड़कों पर रोजाना 10 किलोमीटर दौड़ने वाले प्रदीप मेहरा का वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि केवल दो दिन में वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया ह। फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने रविवार शाम प्रदीप का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो देश-विदेश की हस्तियों ने उसकी तारीफ की। हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है और मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा है।

अब प्रदीप की मदद के लिए यूपी सरकार ने हाथ बढ़ाया है। प्रदीप की मुलाकात आज गौतम बुध नगर के डीएम सुहस एलवाई से हुई। मुलाकात के बाद सुहास एलवाई ने कहा कि प्रदीप मेहरा हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं, मैं भी प्रदीप का फैन हो गया हूं। मैंने उनसे बात की है और उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मां के स्वास्थ्य के इलाज के लिए उन्हें मदद मुहैया कराई जाएगी। हमने उसके इलाज के लिए नोएडा मेडिकल कॉलेज से भी बात की है, लेकिन आखिरकार यह इस बात पर निर्भर करता है कि प्रदीप अपनी मां का इलाज कहां जारी रखना चाहता है।

डीएम ने प्रदीप को अपने करियर के लिए सभी विकल्पों का पता लगाने के ऑप्शन दए। डीएम ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे सर्वोत्तम सुविधाएं प्राप्त हों। वहीं, प्रदीप ने बताया कि वह 12वीं पास है और अभी उसने ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं लिया है। हालांकि वह आर्मी में जाना चाहता है जिसके लिए वो लगातार मेहनत कर रहा है। प्रदीप ने डीएम को बताया कि बहुत सारे इंस्टीट्यूट और कॉलेज वायरल होने के बाद उससे संपर्क में हैं और उसे अपने यहां फ्री में एडमिशन देने के लिए तैयार हैं। इस पर डीएम ने कहा कि वह प्रदीप को बताएंगे कि उसे किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए। डीएम ने प्रदीप की करियर काउंसलिंग करवाने के बात भी कही है।

कौन है प्रदीप मेहरा
प्रदीप मेहरा मूलत: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है। उसने बताया कि वह अपने बड़े भाई के साथ नोएडा में रहता है। उसे सुबह आठ बजे तक उठकर अपने भाई के लिए खाना तैयार करना होता है। उसकी मां अस्पताल में भर्ती है। प्रदीप नोएडा सेक्टर-16 में एक रेस्टोरेंट चेन के लिए काम करता है। रात 11 बजे काम खत्म करने के बाद सेक्टर 16 से बरौला स्थित किराए के कमरे तक रोजाना दस किलोमीटर दौड़ लगाता है।

ऐसे वायरल हुआ वीडियो
फिल्म निर्माता और पत्रकार विनोद कापड़ी ने रविवार की शाम को दो मिनट 20 सेकंड का यह वीडियो ट्विटर पर डाला। लिखा, 'नोएडा की सड़क पर कल रात 12 बजे मुझे ये लड़का कंधे पर बैग टांगे बहुत तेज दौड़ता नजर आया, मैंने सोचा- किसी परेशानी में होगा, लिफ़्ट देनी चाहिए. बार-बार लिफ्ट का ऑफर किया, पर इसने मना कर दिया। वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा।' इस ट्वीट की उन्होंने 'खरा सोना' शीर्षक दिया। कुछ ही घंटों में यह वायरल हो गया और उसे लाखों लोगों ने रिट्वीट और रिपोस्ट भी किया।

अगला लेख
हिंदी न्यूज़ देशदिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर कल ट्रैफिक जाम से छूटेंगे पसीन? अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर निकलेगा मार्च

दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर कल ट्रैफिक जाम से छूटेंगे पसीन? अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर निकलेगा मार्च

लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीAmit Kumar
Tue, 22 Mar 2022 06:42 PM

इस खबर को सुनें

सेना में 'अहीर रेजीमेंट' बनाने की मांग के समर्थन में दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे (खेरकी धौला टोल से हीरो होंडा चौक तक) पर कल यानी बुधवार को एक मार्च निकाला जाएगा। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर प्रस्तावित मार्च ट्रैफिक को लेकर लोगों के पसीने छुटा सकता है।

गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सुबह 7 से शाम 5 बजे के बीच ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। यातायात पुलिस ने लोगों की परेशानी को कम करने के लिए यातायात प्रतिबंधों या डायवर्जन को लेकर जानकारी शेयर की है, और जनता से उसी के मुताबिक यात्रा की योजना बनाने के लिए कहा है।

पुलिस ने कहा कि उस हिस्से पर बसों की अनुमति नहीं होगी, हालांकि हल्के वाहनों को छूट दी गई है। पुलिस ने कहा कि जयपुर की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को खेरकी धौला टोल से ठीक पहले सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) की ओर निर्देशित किया जाएगा और वे सोहना रोड से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

वहीं दिल्ली से आने वालों को गोल्फ कोर्स रोड और सोहना रोड के रास्ते वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी गई है। साथ ही सभी वाहनों को हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक या पटौदी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। भारी माल वाहनों के लिए सड़क खंड (खेड़की धौला टोल से हीरो होंडा चौक तक) पूरे दिन बंद रहेगा।

बता दें कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के बैनर तले खेड़कीदौला टोल के पास एक अनिश्चितकालीन धरना जारी है।

अगला लेख
हिंदी न्यूज़ NCRबेटे की जगह बेटी हुई तो मां ने वॉशिंग मशीन में डालकर ली बच्ची की जान, फिर ओवन में छिपा दिया था शव

बेटे की जगह बेटी हुई तो मां ने वॉशिंग मशीन में डालकर ली बच्ची की जान, फिर ओवन में छिपा दिया था शव

नई दिल्ली | हिन्दुस्तानPraveen Sharma
Wed, 23 Mar 2022 10:33 AM

इस खबर को सुनें

चिराग दिल्ली में ओवन से बरामद दो माह की बच्ची की हत्या की गुत्थी पुलिस ने मंगलवार को सुलझा ली। पुलिस ने हत्या के आरोप में बच्ची की मां डिंपल कौशिक को गिरफ्तार किया है। मालवीय नगर थाना पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी महिला ने वॉशिंग मशीन में डालकर बच्ची को मार डाला था और बाद में उसके शव को ओवन में छिपा दिया था।

पुलिस उपायुक्त बैनिता मैरी जैकर ने बताया कि सोमवार को दोपहर 3.30 बजे दो माह की बच्ची के लापता होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घर के सेकेंड फ्लोर पर रखे खराब ओवन में बच्ची बंद थी। घरवाले उसे अस्पताल लेकर गए हैं। इसी दौरान चार बजे अस्पताल से बच्ची की मौत की सूचना आई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मृत बच्ची के पिता, दादा और चाचा अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। चाचा सेकेंड फ्लोर पर गए तो वहां उन्होंने बच्ची को नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने अन्य सदस्यों से पूछा तो बच्ची की तलाश शुरू की गई। बच्ची का शव कमरे में पड़े खराब ओवन से मिला।

पूछताछ के बाद हत्या की बात कबूली : पुलिस ने शक के आधार पर महिला और उसके पति गुलशन से पूछताछ शुरू की। लंबी पूछताछ के बाद महिला ने हत्या की बात कबूल कर ली। महिला ने बताया कि उसने बच्ची का मुंह बंद कर दिया था। इसके बाद वॉशिंग मशीन में डाल दिया। फिर बच्ची के शव को उसने खराब पड़े ओवन में छिपा दिया था।

बेटा चाहती थी, बेटी हुई इसलिए मार डाला

परिजनों का आरोप है कि डिंपल को बेटे की चाह थी, लेकिन बेटी का जन्म होने से वह परेशान थी, जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच और सबूतों के आधार पर महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेख
हिंदी न्यूज़ NCRनोएडा में ये रहा 10 ग्राम सोने का भाव, जानें आज का रेट

नोएडा में ये रहा 10 ग्राम सोने का भाव, जानें आज का रेट

हिन्दुस्तान टीमLH Analytics
Wed, 23 Mar 2022 10:00 AM

नोएडा के सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 52,600.0 रहा। कल की तुलना में सोना आज 280.0 रुपये गिरा।

वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 69,300.0 रुपये रहा। कल नोएडा के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 52,880.0 रुपये और चांदी का भाव 69,970.0 रुपये था।

नोएडा में 22 कैरेट सोने का भाव 48,217.0 रुपये रहा।

ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है।

ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है।

अगला लेख
हिंदी न्यूज़ NCRगुडगाँव में ये रहा 24 कैरेट सोने का रेट, जानें आज का भाव

गुडगाँव में ये रहा 24 कैरेट सोने का रेट, जानें आज का भाव

हिन्दुस्तान टीमLH Analytics
Wed, 23 Mar 2022 10:00 AM

गुडगाँव में 10 ग्राम सोने का भाव 52,570.0 रुपये रहा। कल की तुलना में आज 24 कैरेट सोना 280.0 रुपये गिरा, वहीं चांदी का भाव 69,260.0 रुपये रहा।

कल गुडगाँव 10 ग्राम सोने का भाव 52,570.0 रुपये और चांदी का भाव 69,260.0 रुपये प्रति किलो रहा।

सर्राफा बाजार से सोने की चीजें खरीदते समय लोगों को बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत है। मसलन सोने की शुद्धता को लेकर अक्सर लोग गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं और कई मामलों में ज्वैलर ही लोगों को बेवकूफ बना देते हैं। सोना खरीदते समय हालमार्क ज्वैलरी खरीदने से आप धोखा खाने से बच सकते हैं।

हॉलमार्क ज्वैलरी का फायद

  • हॉलमार्क वाले आभूषण खरीदने पर नकली सोना मिलने का चांस कम रहता है।
  • हॉलमार्क वाले आभूषण बेचने पर ज्वेलर्स डिप्रेसिएशन कॉस्ट नहीं काटते हैं।
  • आप जब भी अपने गहने को बेचने जाएंगे तो हॉलमार्क होने से इसका वाजिब दाम मिल सकेगा।

खरीदते समय ये सावधानी जरूरी

  • बीआईएस रजिस्टर्ड सेंटर से कराई गई हॉलमार्किंग के तहत गहनों के हर पीस पर 5 तरह के मार्क छापे जाते हैं।
  • पहला बीआईएस का लोगो, दूसरा फिटनेस नंबर यानी कैरेट का संकेत, तीसरा मार्किंग सेंटर का लोगो, चौथा वर्ष कोड और पांचवां बेचने वाले जूलर का लोगो या ट्रेड मार्क।
  • बीआईएस रजिस्ट्रेशन के बिना ही आधा-अधूरा हॉलमार्किंग कराने वाले 5 मुहर की जगह 3 या 4 ही रखते हैं।
अगला लेख
हिंदी न्यूज़ NCRगाज़ियाबाद में सोना 280.0 रुपये गिरा, चांदी 670.0 रुपये गिरा

गाज़ियाबाद में सोना 280.0 रुपये गिरा, चांदी 670.0 रुपये गिरा

हिन्दुस्तान टीमLH Analytics
Wed, 23 Mar 2022 10:00 AM

गाज़ियाबाद सर्राफा बाजार में 23 मार्च को सोने की कीमत में गिरावट रही।

सोना 280.0 रुपये की गिरावट के साथ 52,600.0 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। 22 मार्च को भाव 52,880.0 रुपये पर बंद हुआ था।

चांदी 670.0 रुपये गिर कर 670.0 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गई। पिछला बंद भाव 69,970.0 रुपये प्रति किलोग्राम का था।

गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें। हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जिनता आभूषण पर लिखा है। हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है।

हॉलमार्किंग कीमती धातु सामग्रियों में उस धातु की आनुपातिक सामग्री का सटीक निर्धारण और आधिकारिक रिकॉर्ड है। हॉलमार्किंग खरीदारों को सोना की असली-नकली पहचान करने में मदद करके उनके हितों की रक्षा करती है। ना और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव आता है। सोना और चांदी लोग आभूषण के अलावा निवेश की दृष्टि से खरीदते हैं। डिमांड बढ़ने पर सोने और चांदी की कीमत बढ़ जाती है।

भारत अपनी खपत का अधिकतर सोना विदेशों से आयात करता है। इसलिए वैश्विक गतिविधियों और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमतों में उतार चढ़ाव का असर सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ता है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोना आयातक है। आभूषण उद्योग की मांग पूरा करने के लिए बड़ी मात्रा में सोना विदेशों से मंगाया जाता है। भारत में सालभर में करीब 800-900 टन सोने का आयात किया जाता है।