पति की हत्या कराने वाली महिला समेत चार दोषी करार-Navbharat Times
पति की हत्या कराने वाली महिला समेत चार दोषी करार
नवभारत टाइम्स | Updated:Oct 27, 2018, 08:00AM IST
एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद: दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या कराने वाली महिला समेत चार आरोपितों को कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के बाद दोषी करार दिया है। सजा के प्रश्न पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 29 अक्टूबर की तारीख दी है। थाना सिहानी गेट क्षेत्र में रहने वाले बाबू राम के बेटे राकेश की शादी मुनेश के साथ हुई थी। मुनेश के पास कुछ लोगों का आना जाना था। जिसका राकेश विरोध करता था। इस बात को लेकर मुनेश राकेश ने नफरत करने लगी थी। उसने राकेश को रास्ते से हटाने के लिए अपने दोस्त चमन, ऋषिपाल और नरेंद्र के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की थी। प्लानिंग के तहत 3 जून 2009 को चमन, ऋषिपाल और नरेंद्र राकेश के घर आए और उसे शराब पिलाई। इसके बाद मुनेश, चमन, ऋषिपाल और नरेंद्र ने राकेश का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी।
uttar pradesh
News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title four guilty convicts including husband who killed husband
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
Get UP News, हिन्दी न्यूज़ headlines from all cities of states. Stay updated with us to get latest News in Hindi.
Measure
Measure