बहू ही निकली तोरपा के व्यवसायी शकील खान की कातिल


बहू ही निकली तोरपा के व्यवसायी शकील खान की कातिल

तोरपा : तोरपा के प्रसिद्ध व्यवसायी शकील खान की कातिल उसकी बहू शमसीन उर्फ रानी ही निकली। वह अप

तोरपा : तोरपा के प्रसिद्ध व्यवसायी शकील खान की कातिल उसकी बहू शमसीन उर्फ रानी ही निकली। वह अपने ससुर व पति से छुटकारा पाना चाहती थी। शुक्रवार की रात उसने अपने प्रेमी के साथ मिल कर शकील खान की गला दबा कर हत्या कर दी।

बुधवार को तोरपा एसडीपीओ ऋषभ कुमार झा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सात दिसंबर शुक्रवार की रात शकील खान की बहू शमसीन खान ने अपने पति सगीर खान व बच्चे को खाना खिला कर कमरे में सुला दिया था। रात लगभग 12:30 बजे शमसीन ने दरवाजा खोल कर अपने प्रेमी को घर के अंदर बुला लिया। एक बजे के करीब दोनों ने मिल कर शकील के कमरे में पहुंचे और सोयी अवस्था में शकील के मुंह पर शमसीन के प्रेमी ने तकिया से गला दबा दिया। तकिया से दबाने के बाद शकील के ही मफलर और तार से उसके गले को दबा दिया। वहीं इस दौरान शमसीन अपने ससुर का पैर दबाये हुए थी। हत्या करने के बाद मफलर व तार को प्रेमी ही लेकर चला गया। उससे पूर्व मृतक शकील को कंबल से अच्छी तरह से ढक देने के बाद मच्छरदानी लगा दी। बंधन में रखते थे ससुर, इसलिए मार डाला

पुलिस को शकील की बहू शमसीन ने बताया कि उसका पति सगीर खान बीमारी से ग्रसित रहता है। उसका इलाज काके में चल रहा है। घर में भी मेरे ऊपर मेरे ससुर दबाव बनाए रखते थे। घर में न समाज के किसी का आना-जाना था न ही मुझे घर से बाहर निकलने दिया जाता था। अपने ही घर मुझे घुटन मससूस होती थी। इस संबंध के पूर्व में ही रानी ने पति से तलाक के लिए अपनी मा को कहा था, पर पति व ससुर तैयार नहीं थे। इसी बीच अपने किसी परिचित से संबंध हो गया और वे दोनों लगातार फोन के माध्यम से बात करते रहे। फोन में ही अपने ससुर को जान से मारने की प्लानिंग बना ली गई। शुक्रवार को दोनो ने मिल कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने की कोशिश

हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से मृतक शकील खान को जल्दी ही सुपुर्द-ए-खाक करने का दबाव बना रही थी। इस मामले में बहू शमसीन खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके प्रेमी की तलाश के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंस्पेक्टर सरोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी रामदयाय मुंडा मौजूद थे। ज्ञात हो कि दैनिक जागरण ने रविवार के अंक में ही स्पष्ट कर दिया था कि शकील खान की हत्या में उसकी बहू की भूमिका संदिग्ध है।

--------------

Posted By: Jagran

Measure
Measure