प्रेमिका से नहीं हुई शादी तो उसके पति को उतार दिया मौत के घाट
प्रेमिका से नहीं हुई शादी तो उसके पति को उतार दिया मौत के घाट
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पांच माह पूर्व हुए कुलदीप हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कुलदीप की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्यूकी उसकी शादी आरोपी की प्रेमिका से हो गई थी। इसी बात से नाराज़ आरोपी ने कुलदीप को शराब में जहर देकर कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक 18 मई को कुलदीप का शव हजरतगढ़ी थाना क्षेत्र के जंगलों में अज्ञात अवस्था में मिला था। शव की काफी शिनाख्त के बाद उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। हाल ही में बीते सात अक्तूबर को कुलदीप की पत्नी अंशु देवी ने मिली सूचना के आधार पर पुलिस से संपर्क किया जहाँ कपडे और समान को देखते ही उसकी पहचान नैनीताल जिले के रहने वाले अपने पति कुलदीप पुत्र हरिकेश के रूप में की। मृतक कुलदीप की पत्नी अंशु देवी मुरादाबाद की रहने वाली है उसने कुलदीप के लापता होने की सूचना कटघर थाने में दी।
पुलिस जाँच में परिजनों से पुलिस को कुछ अहम् जानकारी भी मिली जिसमे कुलदीप की पत्नी अंशु से एक युवक रामवीर चौधरी द्वारा प्रेम करने की बात भी सामने आई थी। लिहाजा पुलिस ने इस कड़ी को जोड़कर जाँच शुरू की और जाँच के दौरान पता चला की मृतक कुलदीप अपने साथी रामवीर चौधरी, दीपक सैनी, संजीव मौर्या समेत एक अन्य के साथ खनन का काम करता था। अंशु की शादी कुलदीप से हो जाने पर रामवीर उससे रंजिश रखता था। जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कुलदीप को शराब में जहर देकर कर उसकी हत्या कर शव हजरतगढ़ी थाना छेत्र के जंगलों में फेंक कर फरार हो गए।
एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि कटघर पुलिस की टीम ने सर्विलांस टीम की मदद से रामवीर चौधरी के दो साथियों दीपक सैनी और संजीव मौर्या को रामगंगा पुल के पास से हिरासत में ले लिया है जबकि रामवीर चौधरी और एक अन्य साथी अभी भी फरार है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।