पत्नी ने पति के गले की नली काटकर की हत्या
पत्नी ने पति के गले की नली काटकर की हत्या
-पत्नी के प्रेम संबंध में बन गया था रोड़ा
तमलूक . प्रेम के बीच में पति के रोड़ा बनने की वजह से पत्नी ने पति के गले की नली काटकर उसकी जान ले ली। पुुलिस सूत्रों के अनुसार, तमलूक के पीपुल बेडिय़ा गांव की घटना है। मृतक का नाम कार्तिक दास है। पुलिस ने बताया कि कार्तिक की पहली पत्नी की मौत होने पर उसने दूसरी शादी सुपर्णा नामक महिला से की थी। सुपर्णा पहली पत्नी की तीन बेटियों से अच्छा व्यवहार नहीं करती थी। इससे मझली व छोटी बेटी मामा के घर में रहने लगी थी। बड़ी बेटी इस बार माध्यमिक की परीक्षा देने वाली है, इसलिए पिता के पास ही रहकर तैयारी कर रही है। हाल ही में गांव के ही एक लड़के से उसका अवैध संबंध स्थापित हुआ। जिसकी जानकारी कार्तिक हो गई थी। वह उसे रोकता था। इस बात को लेकर विवाद होता था। कुछ दिनों पहले सुपर्णा ने ही कार्तिक को एक कटारी धार करने को दी थी। धार करके लातेे वक्त कार्तिक को नहीं पता था कि इसी कटारी से उसकी हत्या होने वाली है। सुपर्णा ने पहले खाने में नींद की दवा डाल दी थी। उसके बाद कटारी से उसके गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने डकैती की घटना रची। पुलिस को पूछताछ के दौरान उस पर संदेह हुआ। उसके बाद सच्चाई सामने आई। उसको गिरफ्तार कर लिया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज