पेंटर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी


17/12/2018

पेंटर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Bhagalpur News - थाना क्षेत्र के पिलदौरी वार्ड संख्या 12 के रामचन्द्र चौधरी के मकान में किराए पर रह रहे कर्ज में डूबे 21 साल के पेंटर...

Dainik Bhaskar

Dec 17, 2018, 05:32 AM IST
थाना क्षेत्र के पिलदौरी वार्ड संख्या 12 के रामचन्द्र चौधरी के मकान में किराए पर रह रहे कर्ज में डूबे 21 साल के पेंटर रमेश कुमार ने शनिवार की रात गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। रविवार की सुबह पुलिस ने पंखे से लटके उसके शव को बरामद किया है। उसने चादर से फंदा लगा खुदकुशी की है। वह मुंगेर जिले के जमालपुर केशोपुर का रहने वाला था।

उसकी शादी सुल्तानगंज के नशोपुर में विजय मंडल की पुत्री रेणु देवी के साथ 2012 में हुई थी। वह दीवार पर पेंट करता था। काम अच्छा मिलने के कारण वो ससुराल में कुछ महीने रहकर काम करता था। लेकिन 3 माह से किराए पर मकान लेकर रहता था। प|ी रेणु देवी भी सुल्तानगंज के आरएसडी प्राईवेट स्कूल में इंग्लिश की शिक्षिका है। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला आत्महत्या का है। बहुत दिनों से मृतक कर्ज में डूबा था। मकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला गया है । शनिवार को कोई उससे मिलने नहीं आया था । पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदू पर मामले की जांच कर रही है। प|ी ने बताया कि शनिवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद पति से दिन में करीब 1:30 बजे मुलाकात हुई थी । मुलाकात के बाद बाजार में मेरे और बच्चों के लिए गर्म कपड़े खरीद कर लाए। और कोई चिंता नहीं करने की बात कही थी । कर्ज के कारण रमेश कई महीने से टेंशन में था । पार्टी से एडवांस पैसा उठाने के कारण वह कर्ज में था। वह नशे का भी आदि था। जिसका प|ी रेणु हमेशा विरोध करती थी । इस कारण घर में विवाद होता था।

सिर्फ वही नकारात्मक खबर जो अापको जानना जरूरी है।

पति की मौत के बाद बच्चों के साथ बदहवास प|ी।

पंखे से लटक रहा था शव

प|ी रेणु देवी ने सुल्तानगंज थाना में दिए बयान में कहा है कि रविवार की सुबह उसने पति के मोबाइल पर कॉल किया। बहुत देर तक काल रिसीव नहीं होने पर अपने चचेरे भाई रंजीत मंडल को वहां भेजा तो दरवाजा बंद था। शक होने के बाद पुलिस को सूचना दी। घर में शव पंखे से लटका पाया।

प|ी हुई बदहवास, बिलख रहे थे बच्चे

घटना की सूचना पाकर थाना पहुंची प|ी रेणु देवी और दो छोटे बच्चे नैतिक और रौनक का बुरा हाल था।

पति से हुए विवाद के बाद गुस्से में प|ी ने फांसी लगा दे दी जान

भास्कर न्यूज| सुल्तानगंज

असियाचक पंचायत के हथियोग में 21 वर्षीय विवाहिता पूनम कुमारी ने पति से हुए विवाद से नाराज होकर शनिवार को रस्सी का फंदा लगा कर घर में लगे बांस से आत्महत्या कर ली है। पति बमबम यादव बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है। छठ में वह गांव आया था। इसके बाद वह गांव में ही मजदूरी करने लगा। दो दिन पूर्व पति -प|ी में मामूली विवाद हुआ था। इससे प|ी नाराज थी। शनिवार को ढाई बजे दिन में उसने अपने छोटे बच्चे का मारकर घर से बाहर कर दिया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। दरवाजा बंद कर शादी के कपड़े पहने। गहना जेवर पहना अपना पैर हाथ रंगा । श्रृंगार करने के बाद घर की छत के ऊपर लगे बांस में रस्सी लगा कर वह झूल गई। घर वालों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आयी । दरवाजा तोड़ने पर फंदे से लटकता महिला का शव पाया । जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई । रविवार की सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। मायके वालों को इसकी सूचना मिली तो महिला के पिता बांका जिले के फुल्लीडुमर से असियाचक पहुंचे ।

पिता ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है । उन्होंने यूडी केस दर्ज कराया है। आवेदन में बताया है कि गुस्से में आकर बेटी ने आत्महत्या की है । महिला को एक पुत्र भी है । इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि पिता के बयान पर यूडी केस होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Measure
Measure