पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर शिक्षक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा, तुम्हारे जैसी लड़की कभी किसी को न मिले...पढ़िए पूरा मामला!


07/03/2019

पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर शिक्षक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा, तुम्हारे जैसी लड़की कभी किसी को न मिले...पढ़िए पूरा मामला!

शिक्षक ने सुसाइड नोट में खुद को प्रताड़ित किए जाने की बात कही है।

बदायूं। बिसौली स्थित कृष्णा कॉलोनी निवासी एक शिक्षक ने पत्नी व सास के उत्पीडऩ से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शिक्षक की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में शिक्षक ने पत्नी व सास द्वारा उत्पीड़न से तंग आकर जान देने की बात कही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है।

ये है पूरा मामला
बिसौली में कृष्णा कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय अजय कुमार प्राथमिक विद्यालय रतनपुर में अध्यापक थे। महाशिवरात्रि के दिन वे घर में अकेले थे। उनकी गर्भवती पत्नी अनन्या उर्फ बेबी एक महीने पहले से मायके शक्तिनगर, मध्यप्रदेश गई हुई थी। वहीं उनके पिता मेवाराम समेत परिवार के अन्य सदस्य भी पैतृक गांव शरह बरौलिया, बिल्सी गए थे। बुधवार को जब उनके पिता ने अजय को कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को घर पहुंचकर अजय से बात कराने को कहा। पड़ोसी जब उनके घर पहुंचे तो अजय की लाश फंदे से झूल रही थी। इसके बाद उनके परिजन आनन फानन में घर पहुंचे। पिता के अनुसार घरेलू कलह से तंग आकर अजय ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पोस्टमार्टम के बाद इस मामले की तहरीर देंगे।

सुसाइड नोट में ये लिखा
अजय की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि पत्नी बेबी रानी उर्फ अनन्या व उसकी सास श्यामवती देवी उससे आए दिन झगड़ा करती थीं। सास दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा लिखाकर पूरे परिवार को फंसाने की धमकी देती थी। उसे परिवार से अलग करने की कोशिश करती थी। उसने अपनी पत्नी को नौकरी समेत चल-अचल संपत्ति से बेदखल करने और सजा दिलाने की अपील की है। उसने लिखा कि भले ही कोई कुवांरा रहे लेकिन तुम्हारे जैसी लड़की व परिवार किसी को न मिले। इस मामले में जसवीर सिंह, कोतवाल बिसौली का कहना है कि अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा।

फेसबुक पर पोस्ट किया सुसाइड नोट और फिर ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान, सुसाइड नोट में सामने आइ ये वजह
00:00
00:00
Quality
Quality
Auto
360p - 1321 kbps
480p - 2080 kbps
720p - 3990 kbps

अब पाइए अपने शहर ( Budaun News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज

Measure
Measure