Tractor mistry killed with sharp weapon - Uttar Pradesh Kannauj Crime News


14/12/2020
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kannauj-tractor-mistry-killed-with-sharp-weapon-21163692.html

ट्रैक्टर मिस्त्री की धारदार हथियार से हत्या

-काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही कन्नौज और कानपुर की पुलिस - पत्नी से विवाद में समझौ

-काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही कन्नौज और कानपुर की पुलिस

- पत्नी से विवाद में समझौता नहीं करने पर की गई वारदात

- ससुर, साले और साढ़ू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज

--------------

संवाद सहयोगी, बिल्हौर (कानपुर)/कन्नौज : कानपुर नगर व कन्नौज की सीमा पर तेजापुरवा गांव के पास गांगूपुर-पिहानी मार्ग पर बीती रात ट्रैक्टर मिस्त्री की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। रविवार सुबह सड़क किनारे शव पड़ा मिलने पर हलचल मच गई। कन्नौज व बिल्हौर पुलिस ने मौके पर पड़ताल की। पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही। बाद में उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर बिल्हौर पुलिस ने तहरीर के आधार पर दिवंगत के ससुर, साले व साढ़ू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू की।

कन्नौज के तेरामल्लू गांव निवासी रामकिशोर कटियार का 35 वर्षीय पुत्र अनुराग ट्रैक्टर मिस्त्री था। वह गांव किनारे बने नए घर में पिता के साथ रहता था। अनुराग की शादी नौ साल पहले गजना गांव निवासी कंचन से हुई थी। कंचन गांव में ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र है। उसके दो बेटियां हैं। वहीं, छोटा भाई रितुराज खेतीबाड़ी के साथ आलू का व्यापार करता है। रविवार सुबह गांगूपुर-पिहानीमार्ग पर तेजापुरवा गांव के पास सड़क किनारे अनुराग का शव व पास में ही बाइक पड़ी मिली। दिवंगत के सिर पर गहरे जख्म व हाथ में खरोंच के निशान थे। पास में काफी खून व खून से सनी टोपी पड़ी थी। बाइक पर भी खून के निशान थे। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। बिल्हौर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य इकट्ठे किए। दिवंगत के पिता रामकिशोर के मुताबिक, पुत्र से मनमुटाव के चलते बहू कंचन दो वर्ष से अपने बहनोई मंदीप कटियार के सरायमीरा कन्नौज स्थित घर पर रह रही है। शनिवार रात पौने नौ बजे बेटे का साला गिरधर, ससुर योगेंद्र कटियार व साढ़ू मंदीप कटियार समझौता करने के बहाने अपने साथ गजना गांव ले गए थे। देर रात तक बेटे के वापस नहीं लौटने पर खोजबीन करते रहे। इसी बीच सुबह बेटे का शव तेजापुरवा गांव के पास पड़ा मिला। पिता का आरोप है कि समझौते की बात नहीं मानने पर बेटे की हत्या कर दी गई। बिल्हौर प्रभारी निरीक्षक प्रयाग नारायण बाजपेई ने बताया कि दिवंगत के पिता की तहरीर के आधार पर साले गिरधर, ससुर योगेंद्र व साढू मंदीप के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्जकर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

------

सीधे स्वभाव का था, दूसरी जगह हत्या कर शव फेंका

ग्रामीणों ने बताया कि दिवंगत सीधे स्वभाव का था। गांव में उसका किसी से विवाद नहीं था। गांगूपुर-पिहानी मार्ग पर सड़क के किनारे हत्या होने के बाद भी पांच सौ मीटर दूर तेजापुरवा गांव में ग्रामीणों को भनक नहीं लगी। ग्रामीणों का कहना है कि हत्या दूसरी जगह करने के बाद शव यहां पर फेंका गया। चर्चा है कि कुछ ग्रामीणों ने रात में शव देखा भी, लेकिन कोई सूचना नहीं दी। बाइक पड़ी होने की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन कोई पहुंचा नहीं। बाइक सवार युवक ले गए थे

ग्रामीणों ने बताया कि रात में बुलेट मोटरसाइकिल से दो लोग अनुराग की दुकान पर पहुंचे थे। उसके बाद अनुराग अपनी बाइक से उनके साथ चला गया था। ग्रामीणों ने बताया कि रात होने के कारण बाइक सवार युवकों की पहचान नहीं हो सकी।

-----

जेब में मिला मोबाइल फोन खोलेगा राज

मृतक की जेब में मोबाइल फोन पड़ा मिला है, जो स्विच आफ था। इंस्पेक्टर प्रयाग नारायण बाजपेई ने बताया कि मोबाइल की कॉल डिटेल मंगवाई गई है। उसी आधार पर जांच कर सच्चाई सामने लाई जाएगी।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Nestle Webinar

blinkLIVE