पत्नी ने ननदोई के साथ मिलकर उतारा पति को मौत के घाट


12/09/2019
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/wife-along-with-nandoi-killed-her-husband-to-death-aligarh-news-ali213311852

पत्नी ने ननदोई के साथ मिलकर उतारा पति को मौत के घाट

{"_id":"5d793d5c8ebc3e0168431123","slug":"wife-along-with-nandoi-killed-her-husband-to-death-aligarh-news-ali213311852","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u0924\u094d\u0928\u0940 \u0928\u0947 \u0928\u0928\u0926\u094b\u0908 \u0915\u0947 \u0938\u093e\u0925 \u092e\u093f\u0932\u0915\u0930 \u0909\u0924\u093e\u0930\u093e \u092a\u0924\u093f \u0915\u094b \u092e\u094c\u0924 \u0915\u0947 \u0918\u093e\u091f","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}

पत्नी ने ननदोई के साथ मिलकर उतारा पति को मौत के घाट

पत्नी ने ननदोई संग मिलकर किया पति का कत्ल
भुकलारा निवासी भूपेंद्र की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में ही किया खुलासा
अवैध संबंधों में बाधक बनने पर की हत्या, पत्नी गिरफ्तार, जीजा फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
सहपऊ। क्षेत्र के गांव भुकलारा निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र रामवीर सिंह उर्फ लल्लू की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया। पुलिस की मानें तो भूपेंद्र का कत्ल उसकी पत्नी और जीजा ने ही किया था। दोनों के बीच अवैध संबंधों में बाधक बनने के कारण उसेेे योजना के तहत रास्ते से हटाया गया। इससे पूर्व 25 मई 2019 को भूपेंद्र के पिता रामवीर का शव भी उनके घर के कमरे में ही गार्डर से लटका मिला था। मौत से दो दिन पहले भूपेंद्र के पिता की भी अपनी पुत्रवधू से उसके ननदोई से संबंधों को लेकर नोकझोंक हुई थी।
गौरतलब है कि 10 सितंबर को क्षेत्र के गांव भुकलारा निवासी भूपेंद्र का शव खून से लथपथ हालत में कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव ऐंहन में बाजरा के खेत में पड़ा मिला था। वह अपनी पत्नी भावना और बहन को साइकिल पर गांव ऐंहन में दवा दिलवाने ले गया था। हाथरस जंक्शन कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि योजना के मुताबिक भावना रास्ते में एक पेड़ के नीचे उतर गई। उसने अपने पति से कहा कि वह अपने बहन सरोज को पहले ऐंहन में छोड़ आए। उसके बाद उसे यहां से ले जाए।
पति ने उससे दोनों के साथ ही चलने के लिए कई बार कहा, लेकिन वह नहीं मानी। हारकर वह बहन को लेकर ऐंहन गया और उसे वहां डॉक्टर की दुकान पर बिठाकर पत्नी को लेने आ गया। कोतवाल ने बताया कि वहां भूपेंद्र का जीजा मुकेश निवासी जऊ (ग्वारु) पहले से ही मौजूद था। दोनों ने मिलकर उसके हाथ-पांव बांध दिए और चाकुओं से उसे बुरी तरह गोदकर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को पास ही बाजरा के खेत में छिपा दिया। जीजा तो वहां से चला गया। वह ऐंहन पहुंची एवं अपनी ननद को दवा दिलाकर वापस घर ले आई। बहन भाई के बारे पूछती रही, लेकिन वह उसे बातों से बहलाती रही।
रात को आठ बजे जब गांव वालों को पता लगा कि भूपेंद्र वापस नहीं आया है तो ग्रामीणों ने उसकी रात को ही खोजबीन की एवं पुलिस को भी सूचना दी। दूसरे दिन उसकी फिर खोजबीन शुरू हुई तो उसका शव खून से लथपथ हालत में बाजरा के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ के लिए मृतक की पत्नी एवं उसकी सास को हिरासत में ले लिया। पहले तो वह बातें बनाती रही।
कोतवाल हाथरस जंक्शन ने बताया कि जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस का बताया कि हत्या में केवल वह एवं उसके ननदोई ही शामिल थे। वह उनके बीच अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था। पुलिस ने उसे तो जेल भेज दिया, जबकि उसका ननदोई मुकेश फरार हो गया। मृतक के चेचेरे भाई नरेश कुमार पुत्र महावीर सिंह ने मृतक की पत्नी, मृतक के जीजा मुकेश एवं दो अन्य लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पत्नी ने ननदोई संग मिलकर किया पति का कत्ल भुकलारा निवासी भूपेंद्र की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में ही किया खुलासा
अवैध संबंधों में बाधक बनने पर की हत्या, पत्नी गिरफ्तार, जीजा फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
सहपऊ। क्षेत्र के गांव भुकलारा निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र रामवीर सिंह उर्फ लल्लू की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया। पुलिस की मानें तो भूपेंद्र का कत्ल उसकी पत्नी और जीजा ने ही किया था। दोनों के बीच अवैध संबंधों में बाधक बनने के कारण उसेेे योजना के तहत रास्ते से हटाया गया। इससे पूर्व 25 मई 2019 को भूपेंद्र के पिता रामवीर का शव भी उनके घर के कमरे में ही गार्डर से लटका मिला था। मौत से दो दिन पहले भूपेंद्र के पिता की भी अपनी पुत्रवधू से उसके ननदोई से संबंधों को लेकर नोकझोंक हुई थी।
गौरतलब है कि 10 सितंबर को क्षेत्र के गांव भुकलारा निवासी भूपेंद्र का शव खून से लथपथ हालत में कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव ऐंहन में बाजरा के खेत में पड़ा मिला था। वह अपनी पत्नी भावना और बहन को साइकिल पर गांव ऐंहन में दवा दिलवाने ले गया था। हाथरस जंक्शन कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि योजना के मुताबिक भावना रास्ते में एक पेड़ के नीचे उतर गई। उसने अपने पति से कहा कि वह अपने बहन सरोज को पहले ऐंहन में छोड़ आए। उसके बाद उसे यहां से ले जाए।
पति ने उससे दोनों के साथ ही चलने के लिए कई बार कहा, लेकिन वह नहीं मानी। हारकर वह बहन को लेकर ऐंहन गया और उसे वहां डॉक्टर की दुकान पर बिठाकर पत्नी को लेने आ गया। कोतवाल ने बताया कि वहां भूपेंद्र का जीजा मुकेश निवासी जऊ (ग्वारु) पहले से ही मौजूद था। दोनों ने मिलकर उसके हाथ-पांव बांध दिए और चाकुओं से उसे बुरी तरह गोदकर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को पास ही बाजरा के खेत में छिपा दिया। जीजा तो वहां से चला गया। वह ऐंहन पहुंची एवं अपनी ननद को दवा दिलाकर वापस घर ले आई। बहन भाई के बारे पूछती रही, लेकिन वह उसे बातों से बहलाती रही।
रात को आठ बजे जब गांव वालों को पता लगा कि भूपेंद्र वापस नहीं आया है तो ग्रामीणों ने उसकी रात को ही खोजबीन की एवं पुलिस को भी सूचना दी। दूसरे दिन उसकी फिर खोजबीन शुरू हुई तो उसका शव खून से लथपथ हालत में बाजरा के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ के लिए मृतक की पत्नी एवं उसकी सास को हिरासत में ले लिया। पहले तो वह बातें बनाती रही।
कोतवाल हाथरस जंक्शन ने बताया कि जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस का बताया कि हत्या में केवल वह एवं उसके ननदोई ही शामिल थे। वह उनके बीच अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था। पुलिस ने उसे तो जेल भेज दिया, जबकि उसका ननदोई मुकेश फरार हो गया। मृतक के चेचेरे भाई नरेश कुमार पुत्र महावीर सिंह ने मृतक की पत्नी, मृतक के जीजा मुकेश एवं दो अन्य लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Measure
Measure