सुसाइड नोट लिख व्यक्ति ने की खुदकुशी, एक साल पहले हुआ था विवाह - man commits suicide by writing suicide note married a year ago


24/11/2021
https://punjab.punjabkesari.in/punjab/news/man-commits-suicide-by-writing-suicide-note-married-a-year-ago-1498430

सुसाइड नोट लिख व्यक्ति ने की खुदकुशी, एक साल पहले हुआ था विवाह

जालंधर (सोनू): जालंधर के बस्ती शेख के बड़ा बाजार में रहने वाले गुरदीप सिंह पुत्र तरलोचन सिंह ने अपनी पत्नी रीया महरा से परेशान होकर खुद को फंदा लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक की बहन गुरप्रीत कौर ने बताया कि एक साल पहले उसके भाई का विवाह रीया महरा के साथ हुआ था। उसके बच्चा भी होने वाला था परन्तु उसकी सास और उसकी पत्नी उसके भाई को काफी परेशान करते थे। इसी परेशानी के कारण उसके भाई ने सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी कर ली।

यह भी पढ़ेंः SIT और राम रहीम हुए आमने-सामने, पूछे इन 22 सवालों के जवाब

बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी और अपनी सास को ठहराया है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कबजे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जो भी बनती कार्यवाही होगी, वह की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

भेदभरी हालत में मिला लापता नौजवान का शव, घर में छाया मातम

NEXT STORY