पति की बेरहमी से हत्या करने की आरोपित पत्नी गिरफ्तार |
17/01/2019
पति की बेरहमी से हत्या करने की आरोपित पत्नी गिरफ्तार
17 Jan 2019 6:49 AM
कोलार, 17 जनवरी (उदयपुर किरण). शहर पुलिस ने एक विवाहित महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने पति को बेरहमी से मार दिया था. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने हत्या के इस रहस्यमयी मामले को सुलझा लिया है.
2019-01-17
उत्तर प्रदेश के शामली जिले के क्याराना गाँव में 30 वर्षीय साजिद की दुकान कोलार शहर में थी, जहाँ वह अपनी पत्नी शबाना और दो बच्चों के साथ रहता था. 28 दिसंबर को जब उनके पति साजिद सो रहे थे, तो उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने कहा कि मृतक की पत्नी शबाना ने नाटकीय ढंग से कुछ कहकर बच गई थी और कोलार शहर से भाग गई थी.
शबाना का अपनी मौसी के बेटे समीर के साथ अवैध संबंध था और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रामापुर मनिहारन गांव का निवासी था. उन दोनों ने साज़िद को गला घोंट मार डाला था. एसपी डॉ रोहिणी कटोच ने बताया कि कोलार पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है और बुधवार को अदालत में पेश किया गया था.
Share on:
WhatsApp
Share !
Measure
Measure