ससुराल में आए युवक ने जहर खाया, मौत- Amarujala


25/01/2019

ससुराल में आए युवक ने जहर खाया, मौत

sucide shimla
हल्द्वानी। दुर्गा कॉलोनी स्थित ससुराल आए प्रयागराज जिले के पुरामुफ्ती निवासी शंकर साहू (28) ने बुधवार शाम जहर खा लिया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शंकर साहू बाजपुर में किराए का कमरा लेकर रहता था और ठेले पर चाऊमीन बेचता था। उसकी पत्नी मकर संक्रांति पर मायके आई थी। बुधवार को वह पत्नी को लेने आया। चर्चा है कि इस बीच पति-पत्नी के बीच घरेलू मामले को लेकर कहासुनी हो गई। इस कारण शंकर साहू ने शाम चार बजे जहर खा लिया। शंकर का सवा माह का बेटा भी है। मेडिकल चौकी पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं, सूचना पर पुरामुफ्ती से आए शंकर के भाई भोला और राकेश शव लेकर पैतृक घर चले गए।

ससुराल में आए युवक ने जहर खाया, मौत
हल्द्वानी। दुर्गा कॉलोनी स्थित ससुराल आए प्रयागराज जिले के पुरामुफ्ती निवासी शंकर साहू (28) ने बुधवार शाम जहर खा लिया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शंकर साहू बाजपुर में किराए का कमरा लेकर रहता था और ठेले पर चाऊमीन बेचता था। उसकी पत्नी मकर संक्रांति पर मायके आई थी। बुधवार को वह पत्नी को लेने आया। चर्चा है कि इस बीच पति-पत्नी के बीच घरेलू मामले को लेकर कहासुनी हो गई। इस कारण शंकर साहू ने शाम चार बजे जहर खा लिया। शंकर का सवा माह का बेटा भी है। मेडिकल चौकी पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं, सूचना पर पुरामुफ्ती से आए शंकर के भाई भोला और राकेश शव लेकर पैतृक घर चले गए।
विज्ञापन
ससुराल में आए युवक ने जहर खाया, मौत
Measure
Measure