पत्नी पीडि़त पति ने जहर खाकर दी जान
पत्नी पीडि़त पति ने जहर खाकर दी जान
21 Oct 2018 5:49 AM
जवाहर नगर थाना पुलिस रंजीत सिंह ने बताया कि घोड़ावाला बस्ती निवासी विपिन (28) पुत्र बिहारी हलदार की शादी बारां जिले के भंवरगढ़ समरानिया निवासी जमुना बाई से हुआ था, दोनों से एक 5 साल का बच्चा था. शादी के बाद मां को साथ नहीं रखने के लिए पति पत्नी में विवाद चल रहा था. युवक विपिन अपनी मां को नहीं छोडऩा चाहता था, इससे नाराज पत्नी पिछले 6 माह से अपने पिता के यहां बच्चों को लेकर चली गई. इस बीच युवक अपनी पत्नी को लेने 6 महीने में 3 बार अपने ससुराल गया जहां उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर भगा दिया. हालहि में युवक अपने बच्चों को कोटा दशहरा मेला दिखाने के लिए अपने ससुराल गया हुआ था जहां उसकी पत्नी ने प्रताडि़त करते हुए बच्चे को उसके साथ भेजने से मना कर दिया और युवक को जहर खाकर मर जाने की बात कही. इस बात से प्रताडि़त युवक जब घर पहुंचा तो उसकी मां ने उसकी परेशानी का कारण पूछा, युवक ने अपनी मां को सिर में दर्द होने के बाद कहीं और सिर में तेल लगाने की बात कही. इस पर मां ने अपने हाथों से उसके सिर पर तेल लगाया, बाद में यूवक अपने कमरे में सोने चला गया.
जिसके बाद युवक ने देर रात को घर में अज्ञात खाकर जान दे दी. घटना की जानकारी लगती जवाहर नगर थाना पुलिस ने मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां से शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों में यूवक के ससुराल पक्ष पर प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
http://udaipurkiran.in/hindi