बहू व उसके मायके पक्ष की प्रताड़ना से परेशान अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दी
बहू व उसके मायके पक्ष की प्रताड़ना से परेशान अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दी
पुत्र की शादी करने के लिए और घर पर बहू आने एवं सेवा करवाने का प्रत्येक माता-पिता को अरमान होता है, लेकिन अब्दुलकलाम मोहल्लेे के एक अधेड़ ने बहू व उसके परिवार की धमकियों से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। पुत्र ने बहू, सास, ससुर व साले के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उक्त लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर उसके पिता ने फंासी लगा जान दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कस्बे के अब्दुलकलाम नगर निवासी सुरेश सचान (50) ने घर की तीसरी मंजिल के कमरे में पंखे के कुंडे से रस्सी फंसाकर फंासी लगा ली। सुबह जब वह नहीं उठे तो पुत्र नितिन देखने गया, लेकिन आवाज लगाने के बाद भी कोई जबाब न आने पर परिजन घबरा गए। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए। किसी तरह दरवाजा खोला गया जब अंदर जाकर देखा तो सुरेश फंासी पर लटक रहे थे। यह देख कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुची पुलिस ने उन्हें फंासी के फंदे से नीचे उतारा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतक के पुत्र नितिन सचान ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पिता ने उसकी पत्नी शिल्पी, सास मीरा सचान, ससुर सिद्धनाथ सचान और साले दीपू की प्रताड़ना ने पिता को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। इसके पहले नितिन की पत्नी शिल्पी ने दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज करायी थी और उक्त लोग उसके पिता का सारा सामान जबरियन उठा ले गए थे। जिसमें 10 लाख रुपए का जेवर भी था। उसके बाद 20 लाख रुपया की मांग करने लगे, जिससे पिता व परिजनों को मानसिक व सामाजिक ठेस लगी और पिता ने इन्हीं सब दबाव के आगे आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस ने बताया कि अभी उन्हें तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।