पिता ने कहा पुत्र ने नहीं की आत्महत्या बहू सहित 5 पर जताया हत्या का संदेह


21/12/2018

पिता ने कहा पुत्र ने नहीं की आत्महत्या बहू सहित 5 पर जताया हत्या का संदेह

Betul News - लाखापुर निवासी युवक के मौत के प्रकरण में उसके पिता ने हत्या की आशंका जताई है। युवक के पिता ने मामले की जांच कर...

Dainik Bhaskar

Dec 21, 2018, 04:25 AM IST
लाखापुर निवासी युवक के मौत के प्रकरण में उसके पिता ने हत्या की आशंका जताई है। युवक के पिता ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए थाना प्रभारी को आवेदन दिया है। युवक के पिता ने बहू और उसके परिजनों पर पुत्र की हत्या का संदेह व्यक्त किया है।

25 अक्टूबर को लाखापुर निवासी कमलेश का शव गांव के ही एक किसान के खेत में पड़ा मिला था। कमलेश के पिता हीरू पंवार ने पुलिस को बताया उसका पुत्र बुदनी में जेसीबी मशीन चलाता था। बुदनी से कमलेश गांव कब आया, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। शाम को पुत्र का शव खेत में पड़ा होने की सूचना मिली थी। हीरू ने पुलिस को बताया उसके पुत्र के साथ गांव का एक युवक जेसीबी मशीन पर काम करता था। घटना में इस युवक की भूमिका भी संदिग्ध है। वहीं उसकी बहू के साथ पुत्र कमलेश का विवाद चल रहा था।

घटना के 20 दिन पहले ही बहू को उसके पिता ने मायके से कमलेश के पास बुदनी पहुंचाया था। बहू के पहुंचने के बाद पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। इस स्थिति में बहू सहित उसके तीन परिजनों की भूमिका भी संदेह के दायरे में हैं। इन लोगों ने कमलेश को जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतारा है। मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। इस संबंध में टीआई आरएस चौहान ने बताया खेत में कमलेश का शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस को कमलेश के शव के पास कीटनाशक की डिब्बी मिली थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कमलेश की मौत जहरीला पदार्थ के सेवन से होने की पुष्टि हुई है। मृतक के पिता ने जिन लोगों पर संदेह व्यक्त किया है उनसे भी पूछताछ की जाएगी। मृतक और उसकी प|ी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है।
Measure
Measure