पेट्रोल डालकर पति को जिंदा जलाया, खुद भी झुलसी
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/moradabad-city-up-newsadd-gasoline-and-burn-her-husband-alive-scold-herself-19134844.html
पेट्रोल डालकर पति को जिंदा जलाया, खुद भी झुलसी
मुरादाबाद : चन्दौसी के कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में गृहक्लेश केचलते पत्नी ने सोते वक्त पति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगाते वक्त खुद भी चपेट में आ गई। शोर शराबा सुनकर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह दोनों की आग बुझाई और गंभीर हालत में मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहा उपचार के दौरान पति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना क्षेत्र के गाव बिचेटा काजी निवासी सत्यवीर सिंह (25) की तीन वर्ष पहले इसी थाना क्षेत्र के गाव पैगा रफातपुर निवासी प्रेमश्री उर्फ नन्हीं से शादी हुई थी। बताया जाता हैं कि वैवाहिक जीवन में प्रेमश्री ने एक बच्ची को जन्म दिया। किसी बात को लेकर रविवार की शाम पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। रात में तो पति पत्नी को समझा बुझाकर शात कर दिया, लेकिन सोमवार की सुबह 5 बजे पत्नी प्रेमश्री ने घर में रखा पेट्रोल पति पर डाल दिया और सोते वक्त आग लगा दी। पति में आग लगाते समय खुद ही आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते पति पत्नी जलने लगे। शोर शराबा सुनकर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह लोगों ने पति-पत्नी के कपड़ों में लगी आग बुझाई, लेकिन दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को उपचार के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान सत्यवीर की मौत हो गई। पुलिस ने सत्यवीर के भाई की तहरीर पर महिला प्रेमश्री के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Posted By: Jagran