पत्नी से विवाद होने पर आग लगाकर दी जान
पत्नी से विवाद होने पर आग लगाकर दी जान
शाहजहांपुर : पत्नी से विवाद होने पर पति ने केरोसिन डालकर आग लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। देर शाम शव की शिनाख्त हो गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
कस्बा के जनता रोड निवास रामसेवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार की सुबह उसके पिता 50 वर्षीय राजपाल का मां अनिला से विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर उसकी मां रिश्तेदारी में फर्रूखाबाद चलीं गईं। इसी बात से नाराज होकर घर के बाहर खेत में केरोसिन डालकर उसके पिता ने आग लगा ली। इसके बाद वह जान बचाने के प्रयास में पड़ोस में तालाब की तरफ भागे लेकिन इससे पहले ही वह गिर गये और उनकी मौत हो गई। जब घर पर उसके पिता काफी देर तक नहीं आये तो उसने उनकी तलाश शुरू की। तब मुहल्ले वालों ने जानकारी हुई तालाब के पास जला शव पड़ा मिला था। इसके बाद वह थाने पहुंचा और शव के पास मिली चप्पल और फोटो से शव की शिनाख्त की। पत्नी से कहा था कि नहीं दिखाएंगे मुंह
जब पति पत्नी के बीच विवाद हुआ तो राजपाल ने कहा कि अगर वह घर से गई तो मुंह नहीं दिखायेगा। पत्नी के जाने से क्षुब्ध होकर राजपाल ने आत्मघाती कदम उठा लिया। चेहरा भी इस काबिल नहीं बचा कि उनको सही देखा भी जा सके। सूचना पर मृतक की पत्नी रिश्तेदारी से चल दी है। घर से मात्र सौ मीटर की दूरी पर तीन घंटे पड़ा रहा शव
घटनास्थल से मात्र सौ कदम की दूरी पर राजपाल का शव तीन घंटे पड़ा रहा। लेकिन चेहरा बुरी तरह से झुलस जाने की वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक के तीन बेटे रामशंकर, रामसेवक और प्रमोद घटना के समय घर पर नहीं थे। जब शव को तीनों बेटे घर पहुंचे तो घर में पिता के नहीं मिलने पर उनकी तलाश शुरू की। देर शाम थाने में शिनाख्त हुई।
पति-पत्नी के विवाद में राजपाल ने आत्मघाती कदम उठा लिया। शव की शिनाख्त मृतक के बेटे ने कर ली है।
- हरेंद्र कुमार तोमर, प्रभारी निरीक्षक
Posted By: Jagran