रात को घर से बाहर जाती थी पत्नी, पति ने रोका तो पिता के साथ मिल उठाया खतरनाक कदम - wife molested husband


04/07/2020
https://haryana.punjabkesari.in/haryana/news/wife-molested-husband-1197380

रात को घर से बाहर जाती थी पत्नी, पति ने रोका तो पिता के साथ मिल उठाया खतरनाक कदम

फ़तेहाबाद (रमेश): फ़तेहाबाद के गांव भिरड़ाना में एक युवक की उसकी पत्नी व ससुर सहित एक दर्जन लोगों ने जबरन जहर पिलाकर हत्या कर दी। मृतक ने मरने से पहले अपना बयान वीडियो बनाकर रिकॉर्ड किया।

मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वीडियो बयान में मृतक पवन ने बताया कि उसकी पत्नी अक्सर रात को घर से बाहर जाती थी और इस बात को लेकर टोकने पर पत्नी उससे झगड़ा करती और बाद में मामला इतना बढ़ गया ससुरालजनों ने मुझसे (पवन) मारपीट की और जबरन सल्फास की गोली और स्प्रे पिला दिया और मारपीट की।

मामले में डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उसके बेटे पवन को जहर पिलाकर मारा गया। डीएसपी ने बताया कि शिकायत में मृतक की पत्नी और ससुर सहित 5 लोग नामजद हैं और करीब 6-7 लोग अज्ञात हैं। पुलिस में केस दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

विवाद : ई-रिक्शा चालक महिला ने मचाया बवाल, कार के तोड़े शीशे

NEXT STORY