पति की हत्या करने के लिए आशिक को दी थी 40 हजार रुपए की सुपारी


18/05/2015
https://www.bhaskar.com/news/PUN-OTH-MAT-latest-hoshiarpur-news-021504-1897324-NOR.html

पति की हत्या करने के लिए आशिक को दी थी 40 हजार रुपए की सुपारी / पति की हत्या करने के लिए आशिक को दी थी 40 हजार रुपए की सुपारी

Bhaskar News Network

May 18, 2015, 02:15 AM IST

Hoshiarpur News - गांवढोहलनवाल के करीब पटराना के युवक चरणजीत चन्नी की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। चन्नी की प|ी ने अपने आशिक को अपने...

गांवढोहलनवाल के करीब पटराना के युवक चरणजीत चन्नी की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। चन्नी की प|ी ने अपने आशिक को अपने पति की हत्या करने के लिए 40 हजार रुपए की सुपारी दी थी। इसका खुलासा प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस ने किया। मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में चरणजीत की प|ी जसवीर कौर उर्फ पालो, जसवीर कौर का आशिक मनप्रीत मणि, मनप्रीत के मामे का बेटा तजिंदर सिंह उर्फ काका पुत्र सुच्चा सिंह, तजिंदर के दो दोस्त हरदीप कुमार उर्फ दीपा पुत्र दर्शन कुमार, हरजोत उर्फ रवि पुत्र लालविंदर कुमार निवासी ईसपुर के नाम शामिल हैं।

चब्बेवाल के डीएसपी एचके बंगड़ ने बताया कि प्राथमिक जांच में चरणजीत के बड़े भाई शमिंदर ने बताया था कि उनका ताया के लड़कों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। उन्हें शक है कि उनके भाई का कत्ल उनके ताया के लड़कों ने करवाया था। पुलिस ने शमिंदर के ताया के बेटे बलविंदर और उनके बेटों पर मामला दर्ज किया था। घटना वाले दिन चरणजीत के साथ मनप्रीत था। वह घटना के बाद यह कहकर अस्पताल दाखिल हो गया था कि हमला करने वालों ने उसके साथ भी मारपीट की। उसने बयान में बताया था कि वह बचाव के लिए मक्की के खेत में घुस गया और भागते हुए खेत के दूसरी तरफ निकल कर अपनी जान बचाई।

मनप्रीत ने बताया कि हमला करने वाले खेतों में छुपे हुए थे और उन्होंने खेत से निकलकर हमला किया। पुलिस टीम ने जब खेतों में जाकर जांच की तो खेतों में कोई पैरों के निशान थे। शक होने पुलिस ने एक टीम का गठन कर तफ्तीश शुरू कर दी।

शराबपीकर करता था मारपीट : जसवीर कौर

चरणजीतकी प|ी जसवीर कौर ने खुलासा करते हुए बताया कि चरणजीत शराब पीने का आदि था और नशा भी करता था। अक्सर शराब पीकर उससे मारपीट करता था। जब वह उसके साथ मारपीट करता था तो उसे कोई छुड़वाता भी नहीं था। परेशान होकर उसने मनप्रीत से बात की, उसने केवल मनी को उसकी धुनाई करने के लिए कहा था लेकिन मनप्रीत ने उसके पति की हत्या कर दी।

डीएसपी बंगड़ ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि चरणजीत की प|ी ने उसकी 40 हजार रुपए सुपारी दी थी। उसमें से पहले 20 हजार की अदायगी भी कर दी गई है और 20 हजार रुपए काम होने के बाद देना तय हुआ था। पुलिस की गिरफ्त में मनप्रीत ने बताया कि वह चरणजीत के साथ बिजली का काम करता था। चरणजीत अक्सर अपनी प|ी को पीटता था। प|ी की विवशता उससे देखी नहीं जाती थी। उसे जसवीर कौर के साथ हमदर्दी थी। एक दिन उसने जसवीर कौर से हमदर्दी जताई, धीरे-धीरे यह हमदर्दी प्यार में बदल गई और उनके शारीरिक संबंध कायम हो गए। मनप्रीत ने बताया कि चरणजीत की प|ी उसे बार बार चरणजीत से छुटकारा दिलाने के लिए कहती थी। उसने जब मना किया तो धमकी दी कि यदि तुमने कुछ नहीं किया तो वह जहर खा लेगी।

हत्या के मामले में पकड़े गए सभी आरोपियों के साथ डीएसपी चब्बेवाल एचके बंगड़। साथ में मौजूद हैं सीआईए स्टॉफ के इंचार्ज इंस्पैक्टर ओंकार सिंह और अन्य।
COMMENT
Measure
Measure