छतीसगढ़ : वकील की हत्या कर घर पर ही लाश गाड़ दी, हत्यारे ने बताया रात अंधेरे पत्नी से मिलने आया था इसलिए मार दिया….!! - Online Hindi news in bhilai


23/10/2019
http://rashtrabodh.com/lawyer-had-illegal-relationship-with-wife-husband-murdered-and-buried-dead-body/

छतीसगढ़ : वकील की हत्या कर घर पर ही लाश गाड़ दी, हत्यारे ने बताया रात अंधेरे पत्नी से मिलने आया था इसलिए मार दिया….!!

rashtrabodhadmin October 23, 2019 छत्तीसगढ़ विशेष

अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक वकील के हत्या का मामला सामने आया है ! बताया जा रहा है कि वकील का एक शख्स की पत्नी से अवैध संबंध था ! पति को जब इस बात की खबर हुई तो उसने 45 साल के वकील की निर्मम तरीके से हत्या कर दी ! हत्या का साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपी ने वकील की लाश को घर से पास ही दफन कर दिया था ! आस-पास के ग्रामीणों ने जब खून के छींटे देखे तो पुलिस को इस मामले की जानकारी दी ! सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खोदकर वकील की लाश बाहर निकाली ! फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है !

पत्नी से अवैध संबंध का आरोप

पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोरजा का है ! मिली जानकारी के मुताबिक एक वकील की हत्या कर शव को दफनाने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक पत्नी से अवैध संबंध के शक में गांव के ही व्यक्ति ने टांगी से वारकर वकील की हत्या कर दी थी ! साक्ष्य छिपाने के लिए शव को अपने घर के पास दफना दिया था ! फिलहाल, पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है !

पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार,21 अक्टूबर को ग्राम कोरजा में 45 साल के वकील राजवाड़े की लाश मिली थी. वो बीते 19 अक्टूबर से घर से लापता था. इसी बीच गांव के राजेश राजवाड़े के घर की बाड़ी में ताजी मिट्टी तथा घर में कथित रूप से खून के छींटे देख परिजन और ग्रामीणों को संदेह हुआ था. इसके आधार पर पुलिस को सूचना दी गई थी. एसडीओपी चंचल तिवारी के नेतृत्व में कार्यपालिक दंडाधिकारी से अनुमति लेकर संदिग्ध स्थल को खोदवाकर शव निकाला गया.

संदेह के आधार पर पुलिस ने राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो मामले का खुलासा हुआ. लखनपुर पुलिस ने बताया कि 19 अक्टूबर को आरोपी ने वकील राजवाड़े को आरोपी के घर से बाहर निकल रहा था. उसे शक हुआ कि वकील का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है. उसी दरमियान दरवाजा खोलते समय आरोपित की नींद खुल गई. आरोपी ने उसे दौड़ाकर दरवाजे के पास पकड़ा और घर में रखी टांगी से उसके सिर और माथे पर कई बार वार किया, जिससे वकील की मौत हो गई. इसके बाद उसने वकील के शव को अपनी बाड़ी में तीन-चार फीट के गड्ढे में दफन कर दिया था. वहीं मौके से उसकी पत्नी भाग निकली थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है !

Share on:
WhatsApp
Share

(क्या आपको हमारी ये रिपोर्ट पसंद आई? यदि आप अपने अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो rashtrabodh.media@gmail.com पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे । आप हमसे 93025-03141 पर व्हॉट्स ऍप से भी जुड़ सकते हैं।)

Measure
Measure