तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या
तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या
रुड़की, जेएनएन। टोडा कल्याणपुर गांव निवासी जसवीर की मौत ठंड लगने से नहीं, बल्कि उसकी हत्या हुई थी। पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने आरोपित महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली रुड़की में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि टोडा कल्याणपुर गांव निवासी जसवीर 25 जनवरी को लापता हो गया था। वह अपनी पत्नी रूमा को फैक्ट्री से लेने गया था। वह सिडकुल स्थित एंकर कंपनी में काम करती थी। 26 जनवरी को जसवीर का शव ढंडेरा रेलवे स्टेशन के समीप मिला था। उस समय परिजनों को लगा कि ठंड के कारण उसकी मौत हुई है। जिसके चलते परिजनों ने शव का दाह संस्कार भी कर दिया।
तीन फरवरी को मृतक के भाई भरत सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसके भाई की हत्या हुई है। हत्या भाई की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और पड़ताल शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने जसवीर की पत्नी और उसके प्रेमी सोनू निवासी नागल से पूछताछ की। शुरू में तो उन लोगों पुलिस को गुमराह करने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह अपनी बातों में ही फंस गए। उसके बाद जसवीर की पत्नी रूमा और उसके प्रेमी सोनू ने बताया कि उन्होंने मिलकर जसवीर की हत्या की है। वह दोनों एक ही कंपनी में काम करते हैं।
वहीं उनके बीच प्रेम हो गया। दोनों शादी करना चाहते थे। जिसमें जसवीर बाधक बना हुआ था। इसलिए उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया। जसवीर शराब पीने का आदि था। 25 जनवरी को रूमा ने उसे बहाने से फैक्ट्री में आकर ले जाने के लिए बुलवाया। ढंडेरा रेलवे स्टेशन के पास सोनू और रूमा ने बहाने से जसवीर को शराब पिलाई। शराब में सोनू ने बैंगन की फसल में इस्तेमाल होने वाले कीटनाशक की दवा मिलाई हुई थी। शराब पीते ही जसवीर बेहोश हो गया। इसके बाद दोनों ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों ने खुद ही पूरी घटना बताई है।
रूमा के है तीन बच्चे
रूमा की शादी जसवीर से 13 साल पहले हुई थी। रूमा के तीन बच्चे हैं। जिसमें एक लड़की 12 साल, दूसरी लड़की 10 साल और एक बेटा आठ साल का है। बकौल पुलिस रूमा कहना है कि वह जसवीर की शराब पीने की आदत से परेशान थी। वह शराब के नशे में उससे मारपीट भी करता था। रूमा और सोनू दोनों शादी करना चाहते थे। इसलिए उन दोनों ने मिलकर जसवीर की हत्या की है।
नागल से खरीदा था कीटनाशक
कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि सोनू ने नागल से बैंगन की फसल पर डाले जाने वाला कीटनाशक खरीदा था। इसके बाद उसने देसी शराब के दो क्टवार्टर खरीदे। एक क्वार्टर में उसने कीटनाशक वाली दवा मिला दी। यह दोनों पव्वे और कीटनाशक की शीशी आरोपित सोनू की निशानदेही पर ढंडेरा रेलवे स्टेशन के समीप से बरामद कर ली गई है।
यह भी पढ़ें: 20 साल छोटे युवक से हुआ प्यार, उसके साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
यह भी पढ़ें: मोती हत्याकांड: हत्यारोपितों की पैरवी करने वालों का होगा बहिष्कार
Posted By: Sunil Negi