बेटी को लेकर आशिक संग भागी पत्नी, करंट लगाकर पति ने किया Suicide - husband commit suicide in pathankot


09/07/2020
https://punjab.punjabkesari.in/punjab/news/husband-commit-suicide-in-pathankot-1200127

बेटी को लेकर आशिक संग भागी पत्नी, करंट लगाकर पति ने किया Suicide

पठानकोटः पत्नी से परेशान 27 वर्षीय नौजवान ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना का उस समय पता चला जब देर रात करीब 3 बजे सैनगढ़ मोहल्ले के रहने वाले परवीन कुमार उर्फ सन्नी के कमरे में जैसे ही पंखा गिरने की आवाज़ सुनाई दी तो कमरे के बाहर सोए उसके पिता ने कमरे का दरवाज़ा खोल कर अंदर देखा तो उसका बेटा सन्नी ज़मीन पर गिरा पड़ा था।

अफरा-तफरी में सन्नी को डाक्टर के पास ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे करंट लगने के कारण मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक नौजवान की जेब में से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने साफ़ लिखा था कि उसकी मौत का कारण उसकी पत्नी रिम्पी, पत्नी का प्रेमी नरेश कुमार और प्रेमी की चाची है। मृतक के पिता मदन लाल और चाची बोवी ने बताया कि जब से मृतक की पत्नी अपनी बच्ची सहित उसे छोड़ कर भाग गई थी तब से वह परेशान रहता था क्योंकि उसे अपनी बच्ची के साथ बहुत प्यार था, जिसके चलते वह बार-बार पत्नी के प्रेमी के परिजनों से भी यही मांग करता था कि वह उसकी बच्ची को वापस भेज दें।
गत दिवस जब उसने बेटी को वापस करने के लिए प्रेमी की चाची के साथ फ़ोन पर बात की तो उसने इतनी गालियां निकालीं, जिसको सुनकर वह दुखी हो गया और उसने इतना बड़ा कदम उठाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। थाना डिविज़न नं.2 के प्रमुख दविन्दर प्रकाश ने बताया कि मृतक से प्राप्त हुए सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मृतक सन्नी की पत्नी रिम्पी, उसके प्रेमी नरेश कुमार और नरेश की चाची के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कड़ाह प्रसाद में जहर मिलाने के मामले में बड़ा खुलासा, साजिश के तहत दिया था घटना को अंजाम

NEXT STORY