पत्नी ने साथी को बुलाकर करवाई पति की हत्या, लाश फेंकने पैदल गए थे खदान तक

खुलासा / पत्नी ने साथी को बुलाकर करवाई पति की हत्या, लाश फेंकने पैदल गए थे खदान तक

  • मामला सैलाना के पास खदान के पानी में मिली लाश का
  • साजिश के शिकार युवक की थी दूसरी पत्नी, दूसरे से संबंध को लेकर होता था विवाद, पत्नी, उसका प्रेमी और साथी गिरफ्तार

Danik Bhaskar

Oct 08, 2018, 09:35 AM IST

रतलाम. बोदीना में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के मामले में सैलाना पुलिस ने महिला सहित तीनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया। पति से विवाद के बाद शुक्रवार रात को पत्नी ने प्रेमी को बुलाया और खाट पर सो रहे पति की मुंह दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद प्रेमी ने बोरे में शव बांधकर दोस्त की मदद से पानी में फेंक दिया था।

ये हुआ था घटना वाली रात को

  1. सैलाना थाना प्रभारी महेश दुबे ने बताया मचून रोड खदान में जमा पानी में शनिवार को मुकेश पिता वरदीचंद पाटीदार निवासी बोदीना का शव मिला था। मुकेश की हत्या कर बोरे में भारी पत्थर रखकर लाश पानी में फेंक दी थी। परिजन से पूछताछ के बाद आरोपी पत्नी सरोज और उसके प्रेमी भगवानसिंह पिता रतनसिंह राठौर के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया था।

  2. मुकेश की पत्नी सरोज ने बताया मुकेश की पहली पत्नी का निधन होने के बाद मुकेश ने करीब 8 साल पहले उससे दूसरी शादी की थी। सरोज से एक उसका एक बेटा और एक बेटी है। सरोज के चार साल से भगवानसिंह से उसके संबंध थे। बाद में भगवानसिंह भी उसके ही घर के पास किराए के मकान में आकर रहने आ गया था। भगवानसिंह से संबंधों को लेकर मुकेश और सरोज के बीच विवाद होता था। शुक्रवार को इसी बात पर विवाद हुआ था।

  3. पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात भगवान सिंह से प्रेम संबंध की बात को लेकर मुकेश और सरोज में विवाद हुआ। मुकेश अपने कमरे में जाकर खाट पर सो गया। सरोज ने रात करीब 12 बजे मोबाइल पर फोन लगाकर भगवान सिंह को बुलाया। भगवानसिंह उसके दोस्त दिलीप पिता शंभू गोस्वामी को साथ लेकर मुकेश के घर पहुंचा।

    • सरोज ने दरवाजा खोला तो भगवानसिंह अंदर चला गया। दिलीप बाहर खड़ा था। घर में सरोज मुकेश की छाती पर बैठ गई और भगवानसिंह ने मुकेश की मुंह व नाक दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दिलीप को अंदर बुलाया और हाथ-पैर बांधकर बोरे में लाश भरी तथा पैदल मचून रोड पर खदान में ले गए। खदान में बोरे में 20 किलो वजनी पत्थर बोरे में भरा और लाश पानी में फेंक दी।
  4. उधारी माफ करवाने के लिए साथ दिया

    टीआई दुबे ने बताया संबंधों को लेकर विवाद होने के कारण सरोज और भगवानसिंह ने मुकेश की हत्या की योजना बना ली थी। भगवानसिंह ने गांव के दिलीप गोस्वामी को 10 हजार रुपए उधार दिए थे परंतु आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह रुपए नहीं लौटा रहा था। उधारी खत्म करने की बात पर वह हत्या में मदद करने के लिए राजी हो गया।

Measure
Measure