प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

संजीवनी टुडे 04-10-2018 12:28:16

नई दिल्ली। महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पाई को मोत घाट उतार दिया। मृतक की पाचन रमाशंकर चढ़ार माढ़ोताल क्षेत्र के पड़वार कला निवासी 38 वर्षीय के रूप में हुई। इसका खुलासा तब हुआ जा उसका बेटा अपने पिता को उठाने उनके कमरे में गया तो देखा कि पिता रमाशंकर बिस्तर पर मृत पड़े हुए हैं।

सुरेन्द्र तिवारी के सुमन चढ़ार से अवैध संबंध हैं। सुमन के पति रमाशंकर को उसके और सुमन के संबंध के बारे में जानकारी मिल गई थी। सुमन के मजदूरी के रुपए उसका पति रमाशंकर छींन लेता था और उसे प्रताड़ित कर मारपीट करने लगा था। इस बात से सुमन परेशान थी। सुमन और उसने योजना बनाई।

2.40 लाख में प्लॉट जयपुर: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में Call:09314166166

MUST WATCH & SUBSCRIBE

इसके बाद रात को जब रमाशंकर सो गया तो वह दोनों उसके कमरे में गए और सुमन ने रमाशंकर को पकड़ा जबकि उसने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

Measure
Measure